हाथरस केस : RLD का आरोप, एनकाउंटर और लाठीचार्ज से विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है योगी सरकार

अवनीश कुमार
सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (10:23 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के हाथरस में गुड़िया (काल्पनिक) परिवार के घर संवेदना व्यक्त करने गए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जयंत चौधरी और रालोद कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए वेबदुनिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी एनकाउंटर और लाठीबाज पुलिस द्वारा विपक्ष की आवाज दबाने की नाकाम कोशिश कर रही है।
ALSO READ: BJP नेता ने की प्रियंका गांधी के साथ हुई बदसलूकी पर कार्रवाई की मांग, कांग्रेस बोली- नहीं भूलीं संस्कार
निहत्थे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर सरकार लोकतंत्र का गला घोटना चाह रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत की सरकार रोजगार और विकास की उम्मीद से बनाई थी, परंतु यह सरकार प्रदेश में अपराधों और अपराधियों से लड़ने की बजाय विपक्ष की आवाज को दबाने में लगी हुई है।
ALSO READ: हाथरस कांड : देशभर में कांग्रेस का 'सत्याग्रह', CM योगी बोले- विपक्ष भड़काना चाहता है दंगे
प्रत्येक जनपद में मासूम बच्चियों, छात्राओं और महिलाओं के साथ अपहरण, बलात्कार और हत्याओं की लगातार वृद्धि हो रही है। जब सरकार विपक्ष द्वारा किसी घटना में चारों ओर से घिर जाती है तब जनता और विपक्ष के साथ-साथ पीड़ित परिवार के साथ सरकार की दमनकारी शक्तियां सरकार की नाकामी छिपाने की क्रियाओं का सहारा लेती हैं जैसा कि हाथरस में हो रहा है।
भाजपा का सच सामने आने लगा है तो अब हमारे नेता व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया करवाया जा रहा है। बीजेपी सरकार से राष्ट्रीय लोकदल मांग करता है कि हमारे नेता जयंत चौधरी और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को दंडित किया जाए।
ALSO READ: हाथरस की घटना पाक में हिन्दू लड़कियों पर अत्याचार से अलग नहीं : संजय राउत
रविवार को राष्ट्रीय दल के नेता व पूर्व सांसद जयंत चौधरी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस पीड़िता के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करने गए थे, लेकिन इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। इसमें पूर्व सांसद जयंत चौधरी और कार्यकर्ता लाठीचार्ज की चपेट में आ गए।

सम्बंधित जानकारी

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

अगला लेख