शर्मनाक! यूपी में पति दोस्त से करवाता था पत्नी का रेप, 6 माह से क्रूरता झेल रही थी महिला

Webdunia
शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (21:27 IST)
गोरखपुर (उप्र)। गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म करने और पूरी घटना का वीडियो बनाने की शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी। 
 
पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल चंवरी इलाके का निवासी राजकुमार पिछले 6 माह से अपने दोस्त विक्की उर्फ लकी के साथ शराब पीकर घर लौटता और अपने दोस्त के सामने अपनी पत्नी से दुष्कर्म करता और इस कुकृत्य में दोस्त को भी शामिल करता था।
 
पत्नी ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती। बुधवार को भी जब उसने विरोध किया तो उसके साथ दुष्कर्म किया और कथित तौर पर एक वीडियो क्लिप बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे दी।
 
पुलिस ने अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देश पर राजकुमार और विक्की के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी), 354 (किसी भी महिला को कपड़े उतारने के इरादे से आपराधिक बल प्रयोग), 376 (बलात्कार) और 498 ए (पति या पति के रिश्तेदार ने उसे क्रूरता का शिकार बनाया) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा- 67 के तहत मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
 
पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण कुमार ने बताया कि एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्त पर पिछले छह माह से उसकी सहमति के बिना जबरन संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
 
उन्होंने कहा कि पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उसने उनका विरोध किया तो उन्होंने न केवल उसे पीटा बल्कि उसे अपने घर से बेदखल करने की धमकी भी दी। पति ने 6 जून को उसकी पिटाई की, दुष्कर्म किया और इस कृत्य का एक वीडियो क्लिप भी बनाया और क्लिप को वायरल करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि 'एडीजी जोन के निर्देश पर दुष्कर्म, मारपीट व आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख