UP : औरैया में रिवॉल्वर से चलीं 3 गोलियां, व्यापारी समेत 3 की मौत

अवनीश कुमार
गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (10:51 IST)
औरैया। उत्तरप्रदेश के औरैया में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पर पति, पत्नी और बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है। गोली की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद छोटे बेटे ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
 
क्या है मामला? : औरैया कोतवाली के गुरुहाई मोहाल तिलक मार्केट में रहने वाले संदीप की इलाहाबादी स्वीट्स के नाम से बाजार बड़ी दुकान है। इसके अलावा वे प्रकाशचन्द्र महाविद्यालय के प्रबंधक भी थे। गुरुवार तड़के मकान की तीसरी मंजिल पर उन्हीं के लाइसेंसी रिवॉल्वर से 3 गोलियां चलीं और संदीप के साथ उनकी पत्नी मीरा और बड़े बेटे शिवम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं मकान नीचे के हिस्से में पढ़ाई कर रहा छोटा बेटा जब ऊपर पहुंचा तो उसकी चीख निकल पड़ी।
 
पुलिस ने की जांच-पड़ताल शुरू : उसके शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जमा हो गए और वहीं फिर छोटे बेटे ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों ही शवों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और घटनास्थल से मृतक संदीप का लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया है। पूरे मामले की जांच पुलिस हत्या व आत्महत्या से जोड़कर देख रही है जिसके चलते पुलिस आसपास के लोगों व रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।
 
क्या बोले थाना प्रभारी? : थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है व आसपास के लोगों व रिश्तेदारों से पूरे मामले को लेकर भी बातचीत की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख