Facebook पर बनी दोस्त, शादी के लिए पाकिस्तान पहुंचा भारतीय युवक, जानिए फिर क्या हुआ...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (19:16 IST)
Pakistani Facebook friend case : भारत का बादल बाबू फेसबुक पर बनी दोस्त सना रानी से शादी करने की चाहत में अवैध रूप से पाकिस्तान आ गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल जेल में है। हालांकि महिला ने स्थानीय पुलिस से कहा है कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती। इस बात की भी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है कि जब रानी ने पुलिस को बयान दिया और बाबू से शादी करने से इनकार किया तब उस पर कोई दबाव था या नहीं। हालांकि एक सूत्र ने बताया कि खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने रानी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों से बाबू के साथ उसके संबंधों के बारे में पूछताछ की।
 
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले बादल बाबू के माता-पिता को उसके पाकिस्तान में गिरफ्तार होने की जानकारी मीडिया के जरिए मिली जिसके बाद वे स्तब्ध रह गए और उन्होंने पूरे घटनाक्रम को फिल्मी कहानी जैसा बताया। उनके मुताबिक, बाबू नौकरी करने के लिए गांव से दिल्ली गया था।
ALSO READ: 3 साल बाद Facebook से खुला राज, पति कर रहा था खोज, मृत पत्नी प्रेमी संग कर रही थी मौज
करीब 20-25 साल की उम्र के बाबू को 28 दिसंबर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर) में अवैध रूप से पाकिस्तान आने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाबू ने उस फेसबुक मित्र से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार की, जिससे वह शादी करना चाहता था।
 
पुलिस ने बाबू की फेसबुक मित्र 21 वर्षीय सना रानी का बयान दर्ज किया है, जिसने कहा है कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती है। पाकिस्तानी पंजाब के पुलिस के अधिकारी नासिर शाह ने बृहस्पतिवार को बताया, पुलिस को दिए गए अपने बयान में सना रानी ने कहा है कि बाबू और वह पिछले ढाई साल से फेसबुक पर दोस्त हैं। लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहती है।
ALSO READ: पाकिस्‍तान में Facebook, Instagram पर प्रतिबंध, बिना नोटिस दिए सोशल मीडिया पर कसा शिकंजा
उन्होंने कहा कि बाबू अवैध रूप से सीमा पार कर मंडी बहाउद्दीन में सना रानी के मौंग गांव पहुंच गया, जहां उसे कानून प्रवर्तकों ने गिरफ्तार कर लिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या बाबू की रानी से मुलाकात हुई थी, तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकते।
 
इस बात की भी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है कि जब रानी ने पुलिस को बयान दिया और बाबू से शादी करने से इनकार किया तब उस पर कोई दबाव था या नहीं। हालांकि एक सूत्र ने बताया कि खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने रानी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों से बाबू के साथ उसके संबंधों के बारे में पूछताछ की।
 
वहीं अलीगढ़ में बरला थाना क्षेत्र के खितकारी गांव में रहने वाले बाबू के पिता किरपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनके परिवार को सोशल मीडिया के जरिए बेटे की गिरफ्तारी के बारे में पता चला। उन्होंने कहा, हमें इस पर विश्वास नहीं हुआ। वह दिल्ली में काम कर रहा था और अचानक से पाकिस्तान की जेल में पहुंच गया। यह एक तरह की फिल्मी कहानी जैसा है।
ALSO READ: UP : रिलेशन में 2 लड़कियां, 7 लाख में चेंज करवाया जेंडर, आपस में कर ली शादी
अब इस परिवार ने भारत सरकार, विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और बाबू की रिहाई के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की अपील की है। बाबू की मां ने कहा, हम हमारे बेटे की वापसी चाहते हैं और हमें नहीं पता कि वह कैसे भारत आएगा। हम प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वह एक सीधा साधा लड़का है। उसने ऐसा पहले कभी नहीं किया।
 
परिवार के सूत्रों के मुताबिक, बाबू फेसबुक पर बहुत सक्रिय रहता था जहां वह शायद एक पाकिस्तानी लड़की के संपर्क में आया। उन्होंने बताया कि वह अगस्त 2024 में रक्षाबंधन के बाद नौकरी के लिए दिल्ली गया था और दिवाली से पहले बाबू ने व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल करके कहा कि वह सुरक्षित है और उसे नौकरी मिल गई है।
 
इसी बीच, अलीगढ़ में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने यह पुष्टि की उन्हें इस परिवार से एक प्रत्यावेदन मिला है और वह इस मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे। जैन ने एक बयान में कहा, हम जो भी आवश्यक सहायता उपलब्ध करा सकते हैं, उसके लिए उचित माध्यमों से संपर्क करेंगे और बाबू से संपर्क स्थापित करने का प्रयास करेंगे। हमारा प्राथमिक लक्ष्य पाकिस्तान में हिरासत से उसकी रिहाई सुनिश्चित करना है।
ALSO READ: दुबई से पंजाब आए दूल्हे से धोखाधड़ी, शादी से पहले दुल्हन लापता
वहीं पाकिस्तान में गिरफ्तारी के बाद बाबू ने पुलिस को अपनी प्रेम कहानी सुनाई। बाबू को पाकिस्तान के विदेशी अधिनियम की धारा 13 और 14 के तहत हिरासत में लिया गया क्योंकि वह बिना किसी कानूनी दस्तावेज के यात्रा कर रहा था। बाद में उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी।
 
यह पहली बार नहीं है जब किसी ने सोशल मीडिया के जरिए हुई मुहब्बत के बाद अपने महबूब से मिलने के लिए सरहद पार की हो। इससे पहले, अंजू नाम की एक भारतीय महिला अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान आ गई थी। उसने इस्लाम धर्म अपना लिया और एक पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला से शादी कर ली। पिछले साल, पाकिस्तान की सीमा हैदर नामक महिला की ‘पबजी’ गेम के ज़रिए एक भारतीय व्यक्ति से दोस्ती हुई। वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई और बाद में उससे शादी कर के भारत में बस गई।
ALSO READ: Pakistan के भिखारियों से परेशान UAE, 4300 को ECL लिस्ट में डाला, मक्का मस्जिद से गिरफ्तार 90% पॉकेटमार पाकिस्तानी
इसी तरह पिछले साल 19 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की इकरा जिवानी की एक ऑनलाइन गेम के ज़रिए 25 वर्षीय भारतीय नागरिक मुलायम सिंह यादव से दोस्ती हुई। बाद में इकरा और मुलायम ने नेपाल में शादी कर ली। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गायब हो जाएंगे शनि के वलय, 5 ग्रहों का क्रांतिवृत्त और उल्कापात भी दिखेगा

योगी के मंत्री आशीष पटेल को यूपी STF का डर, क्या है खौफ की वजह

मां और 4 बहनों के हत्यारे अरशद का कबूलनामा, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

क्या शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश में लड़ पाएगी चुनाव?

साल के पहले दिन सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कहां कितने घटे दाम

सभी देखें

नवीनतम

DigiYatra data कितना सुरक्षित, डिजी यात्रा डेटा को कौन करता है मैनेज, क्या Income Tax Department के पास है इसका एक्सेस, सामने आया सच

Facebook पर बनी दोस्त, शादी के लिए पाकिस्तान पहुंचा भारतीय युवक, जानिए फिर क्या हुआ...

RSS की शाखा में गए थे बाबासाहब भीमराव आंबेडकर, संघ के प्रति थी अपनेपन की भावना

Kia Seltos Price : टोकन मनी का ऐलान, कीमतों को लेकर कंपनी ने क्या कहा

यह जनता के जीवन का प्रश्न, Union Carbide के जहरीले कचरे के Pithampur में निपटान पर बोलीं सुमित्रा महाजन

अगला लेख