युवाओं का 'अग्निपथ' को लेकर प्रदर्शन, वे बोले- कुछ करना ही है तो विधायकों व सांसदों की पेंशन व तनख्वाह में कटौती करें

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 17 जून 2022 (14:31 IST)
कानपुर देहात। देश व प्रदेश में 'अग्निपथ' योजना को लेकर कई जगहों पर युवाओं ने इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं युवाओं के प्रदर्शन की गूंज कानपुर देहात तक पहुंच गई है। शुक्रवार को कानपुर देहात में भी 'अग्निपथ' योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश देखने को मिला और भारी संख्या में युवा रेलवे ट्रैक पर इकट्ठा हो गए और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। युवाओं के नारेबाजी करने की जानकारी होते ही मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंचे और समझा-बुझाकर शांत कराया तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ। लेकिन फिर भी युवा अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
 
पुलिस को चकमा दे युवा पहुंचे लालपुर स्टेशन : सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर जहां देश व प्रदेश में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं कानपुर देहात में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने कड़ी तैयारियां कर रखी थीं ताकि रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैल सके।

लेकिन इन सबके बीच युवाओं ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की तैयारियां को भी चकमा दे दिया और भारी संख्या में कानपुर देहात के लालपुर हॉल्ट स्टेशन पर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे युवाओं की मांग थी कि भारत सरकार अग्निपथ योजना को वापस ले नहीं तो प्रदर्शन जारी रहेगा।


 
 
जैसा था वैसा ही दें हमें : कानपुर देहात के लालपुर स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि हम लगातार आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। इधर सरकार की यह योजना ठीक नहीं है। अगर उसे कुछ करना है तो विधायक व सांसद की पेंशन व तनख्वाह पर कमी क्यों नहीं करती?

जो देश की रक्षा कर रहे हैं, उन्हीं की पेंशन व तनख्वाह काटकर इन्हें क्या मिलेगा? हम सभी युवाओं की मांग है कि जैसे पहले भर्ती होती थी, वैसा ही सब कुछ कर दिया जाए। हम सीधे तौर पर कह रहे हैं कि आर्मी की भर्ती जैसी थी, वैसे ही हमें वापस कर दें। हम अपने प्रदर्शन को खत्म कर देंगे।
अधिकारियों समझाते रहे और नहीं माने युवा : कानपुर देहात के लालपुर स्टेशन पर ट्रैक पर जमे युवाओं की जानकारी होते ही मौके पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व एसडीम अकबरपुर भारी पुलिस फोर्स के साथ स्टेशन पर पहुंच गए और युवाओं को समझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन शुरुआती दौर में युवा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे और मौके पर मौजूद अधिकारी युवाओं के आक्रोश के सामने अपनी बात रखते हुए नजर आए।
 
इस दौरान एसडीएम वागीश कुमार शुक्ला ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया और प्रदर्शन कर रहे युवाओं से कहा कि आपकी जो भी समस्या है या फिर आपकी जो भी मांगें हैं, वे लिखित तौर पर मुझे दें ताकि मैं आपकी समस्याओं को जिलाधिकारी महोदय तक पहुंचा सकूं और आपकी समस्याएं ऊपर तक लिखित तौर पर भेजी जा सके। लेकिन इस तरह से प्रदर्शन करना ठीक नहीं है और आप शांति बनाए रखें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

जयशंकर बोले, कट्टर सोच वाले पड़ोसी देश की मानसिकता नहीं बदल सकते

केदारनाथ धाम में मोबाइल और कैमरे पर रोक, मंदिर समिति ने बनाए सख्‍त नियम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

अगला लेख