भाजपा नेता से परेशान किसान ने दी जान, सीएम योगी के नाम लिखा सुसाइड नोट

अवनीश कुमार
रविवार, 10 सितम्बर 2023 (12:28 IST)
Uttar Pradesh Kanpur news : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक किसान बाबू सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे लेट कर आत्महत्या कर ली। उसने भाजपा नेता पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
 
बताते चले कि चकरी गांव निवासी बाबू सिंह यादव (50) किसान थे। परिवार में पत्नी बिट्टन और दो बेटी रूबी और काजल है।
 
किसान के भतीजे ने बताया कि भाजपा नेता प्रिया रंजन अंशु दिवाकर जो की मैनपुरी की कितनी विधानसभा से किशनी विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। प्रिया रंजन अंशु दिवाकर, बबलू यादव, राजेंद्र ने चाचा को धोखा देकर उनकी 6 बीघा जमीन की रजिस्ट्री करा ली और 7 लाख रुपए नगद दिए और बाकी 6 करोड़ रुपयों का चेक देते हुए कागजों पर साइन करवा लिया। कुछ दिनों के बाद चेक में गलती होने की बात कहते हुए बाकी रकम की चेक भी छीन लिए।
 
 
इस दौरान चाचा शिकायत करने के लिए दर-दर भटकते रहे और वही सभी आरोपियों ने जमीन किसी अन्य को बेच दी। शुक्रवार को चाचा ने जब अपनी जमीन पर प्लाटिंग होते देखी तो वह तनाव में आ गए। घर पहुंच कर रोते हुए उनके साथ ही धोखाधड़ी की सारी घटना चाचा और दोनों बच्चों को दी।
 
उन्होंने कहा कि सब कुछ खत्म हो गया। हमारे बच्चों का क्या होगा और अब यह जिंदगी कैसे कटेगी। यह बात कहने के बाद चाचा घर से बाहर चले गए और रात भर जब घर नहीं लौटे तो हम सभी चाचा की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर चाचा के शव होने की जानकारी दी।
 
 
किसान के भतीजे ने बताया कि पुलिस को चाचा के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिस पर चाचा ने मुख्यमंत्री को संबोधित सुसाइड नोट में कानून याद दिलाया है।
 
उन्होंने लिखा, 'आपसे मेरी शिकायत है कि आपके राज्य में आप की ही पार्टी के सदस्य आपका ही कानून तोड़ रहे हैं। आपकी केन्द्र सरकार ने लागू किया था कि कोई भी लेनदेन 20,000 से ऊपर का रजिस्ट्री से होगा। मुझे छह करोड़ 29 लाख की फर्जी चेक देकर मेरी छह बीघा जमीन ले ली गई और बाद में जबरन चेक छीन भी ली और क्या लिखूं। लिखने को तो बहुत कुछ है। लेकिन कुछ मतलब नहीं बना। सारे फोटो फोन में हैं। आत्महत्या के जिम्मेदार प्रिय रंजन दिवाकर, बबलू यादव है। हो सके तो आप बच्चों को न्याय दिलवा दीजिएगा।
 
वही पूरी घटना को लेकर थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

गाजियाबाद में एंबुलेंस की टक्कर से 2 कांवड़ियों की मौत, 1 घायल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

किराना हिल्स पर भारत ने किया था हमला, पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों के पास मची थी तबाही, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

कैसी है ओडिशा में आग से झुलसी पीड़िता की हालत, अब दिल्ली में होगा इलाज

मिर्जापुर में CRPF जवान से मारपीट, 3 कांवड़िये गिरफ्तार

अगला लेख