Weather Update : 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जैसलमेर में पारा 43.5 डिग्री पार

Webdunia
रविवार, 10 सितम्बर 2023 (12:10 IST)
Weather Update India : मध्‍यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर मेहरबान नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने आज 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि राजस्थान के जैसलमेर में पारा 43.5 डिग्री के पार पहुंच गया। 
 
मध्‍यप्रदेश में मानसून सक्रिय : मानसून सक्रिय होने की वजह से मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में शनिवार को जमकर बारिश हुई। बारिश की वजह से राज्य में सूख रही फसलों में नई जान आ गई है। प्रदेश में बने मौसम के 3 सिसटम्स की वजह से एक सप्ताह तक अच्छी बारिश की संभावना है।
 
दिल्ली में रातभर बारिश : राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार को रातभर हुई बारिश के बाद रविवार सुबह मौसम सुहाना रहा और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग ने आज भी बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। शहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
 
अमेठी में बुजुर्ग की मौत : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में बारिश के बीच एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधि कार्रवाई की जा रही है।
 
जैसलमेर में रिकॉर्डतोड़ गर्मी : राजस्थान के अनेक इलाकों में भादो के महीने में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। शनिवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सितंबर में अब तक का रिकॉर्ड है। तापमान बाड़मेर में 40.3 डिग्री, बीकानेर में 40.0 डिग्री, जोधपुर में 39.5 डिग्री, जालोर में 38.7 डिग्री एवं गंगानगर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य की राजधानी जयपुर में बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा।
 
मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान कोटा, बारां, धौलपुर, करौली में तीन से लेकर 12 मिलीमीटर तक बारिश हुई। उसके मुताबिक भरतपुर, कोटा एवं जयपुर संभागों के कुछ भागों में 10 सितंबर को भी मेघगर्जन-बारिश होने की संभावना है। उसका कहना है कि 11-12 सितंबर को केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

आज यहां होगी बारिश : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और बिहार और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश संभव है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस का अमित शाह से सवाल, क्या मणिपुर में दीवार पर लिखी इबारत को पढ़ नहीं पा रहे गृह मंत्री?

LIVE: दिल्ली में सांस लेना मुहाल, सुप्रीम कोर्ट में भी ऑनलाइन सुनवाई

वोटिंग से पहले सपा की चुनाव आयोग को चिट्टी, बुर्के से पहचान पर सियासी घमासान

मध्यप्रदेश भाजपा के पहले व्हाट्सएप ग्रुप प्रभारी की नियुक्ति, जानें क्या होगा काम?

स्पेसएक्स के रॉकेट से भारत ने किया प्रक्षेपण, इसरो ने क्यों ली एलन मस्क की मदद?

अगला लेख