कानपुर : पानी के छींटे पड़ने से दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव, 1 की मौत

अवनीश कुमार
सोमवार, 16 नवंबर 2020 (14:20 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में थाना चकेरी के अंतर्गत देर रात पानी की छींटें पड़ जाने के चलते दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट व पथराव होने लगा। मारपीट व पथराव की जानकारी होते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई।

एक पक्ष का एक युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर पड़ा हुआ था, जिसे आनन-फानन में पुलिस उपचार के लिए हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी होते ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। 

पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जाजमऊ के वाजिदपुर निवासी पिंटू अपने बड़े भाई दीपक और दोस्त संदीप के साथ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पान की दुकान के पास जमीन में पड़े पानी के पाउच पर पैर पड़ जाने से कुछ छींटें सड़क से गुजर रहे अमान व उसके साथियों पर पड़ गए।

इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों के बीच बचाव करके मामला शांत कर के दोनों पक्षों को अलग-अलग कर दिया, लेकिन अमान के साथियों ने फोन करके अपने दो दर्जन अन्य साथियों को भी बुला लिया और उन्होंने आते ही पथराव शुरू कर दिया।

इस दौरान पथराव में पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल पिंटू को हैलट अस्पताल इलाज के लिए लेकर गई। डॉक्टरों ने पिंटू मृत घोषित कर दिया। इसके चलते क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स व पीएसी तैनात कर दी गई है।

पुलिस ने ताबड़तोड़ 4 आरोपियों की गिरफ्तारी किया है। मामले को लेकर एसपी ईस्ट राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मौके पर हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अभी तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

अगला लेख