Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लखीमपुर खीरी कांड, मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को मिली जमानत

हमें फॉलो करें लखीमपुर खीरी कांड, मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को मिली जमानत
, गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (14:00 IST)
लखनऊ। लखीमपुर खीरी कांड के प्रमुख आरोपी और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को हाईकोट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को जमानत दे दी। 
 
बेंच ने मंगलवार को सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आशीष पर लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया गांव में 3 अक्टूबर 2021 को प्रदर्शनकारी किसानों को जीप से कुचलकर मारने का आरोप है। इस हादसे में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। 
 
इस घटना के बाद किसानों ने आरोप लगाया था कि एसयूवी अजय मिश्रा टेनी की थी और उसमें उनका बेटा आशीष मिश्रा सवार था। हिंसा के कई दिनों के बाद आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर को कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। 
webdunia
मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पाया कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची-समझी साजिश थी। एसआईटी की ओर से कुल 16 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया था। आरोपियों पर IPC की धाराओं 307, 326, 302, 34,120 बी,147, 148,149, 3/25/30 लगाई हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Karnataka Hijab Row: हिजाब विवाद पर गडकरी बोले- ये छोटी घटनाएं समाज के लिए अच्छी नहीं