Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कानपुर में पुलिस अधिकारी को महंगी पड़ी लठबाजी, मिली यह सजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lathibaj station in charge

अवनीश कुमार

, शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (13:00 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात के अकबरपुर में जिला अस्पताल के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में तत्कालीन थाना प्रभारी अकबरपुर विनोद कुमार मिश्रा गोद में बच्चे को लिए युवक पर लाठी चलाते हुए नजर आ रहे थे और वही बच्चा युवक की गोद में जोर-जोर से रो रहा था और वही युवक बार-बार कह रहा था कि 'साहब बच्चे को लग जाएगी'। लेकिन थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा दे-दनादन लाठियां युवक पर बरसाए जा रहे थे और वहीं देर रात तक पूरे मामले को कानपुर देहात पुलिस दबाने में जुटी हुई थी।
 
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीजीपी उत्तरप्रदेश व एडीजी कानपुर की कड़ी फटकार के बाद पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात केशव कुमार चौधरी ने आनन-फानन में देर रात बैठक बुलाकर लाठीबाज थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात घनश्याम चौरसिया को पूरे मामले की जांच सौंपी है।
 
क्या था मामला? : कानपुर देहात में सोशल मीडिया पर तत्कालीन थाना प्रभारी अकबरपुर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था और वीडियो थाना अकबरपुर के अंतर्गत पड़ने वाले जिला अस्पताल परिसर का बताया जा रहा था, जहां पर अव्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल कर्मचारी हंगामा कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद लोग उग्र हो गए थे।
 
इसके बाद कर्मचारियों को उकसा रहे एक कर्मचारी नेता रजनीश शुक्ला को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आगे बढ़ी तो कर्मचारी नेता ने दरोगाजी के अंगूठे में काट लिया। बस फिर क्या था? दरोगाजी ने कर्मचारी नेता को धक्का देकर जीप में बैठा लिया। लेकिन वही बच्चे को गोद में लिए बीच-बचाव कर रहे युवक पर तत्कालीन थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा दे-दनादन लाठियां बरसाना शुरू कर दिया।
 
'साहब मत मारो बच्चे को लग जाएगा'। युवक की गोद में बच्चा जोर-जोर से चिल्लाकर रोता रहा लेकिन थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को कोई फर्क नहीं पड़ा और युवक भी बार-बार कहता रहा कि 'साहब मत मारो बच्चे को लग जाएगा', 'साहब मत मारो बच्चे को लग जाएगा' लेकिन थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा बराबर लाठी चलाते रहे।
 
इसी बीच पीछे से दौड़कर एक सिपाही ने थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा की लाठी को पकड़ लिया तब जाकर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा शांत हुए। लेकिन फिर भी उनका गुस्सा नहीं शांत नहीं हुआ और वे युवक को खींचकर जीप में बैठाने लगे। लेकिन अन्य लोगों ने जब निवेदन किया तो थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने डांट-फटकार लगाकर गोद में बच्चे को लिए युवक को वहां से भगा दिया। लेकिन वहीं पूरे मामले का वीडियो वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 
इसके बाद वीडियो में दिख रहे थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा पर कार्रवाई करने की मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी है और देर रात होते-होते कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठानी पड़ी।
 
क्या बोले पुलिस अधीक्षक?:  पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात केशव कुमार चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया को सौंपी गई है और जांच किसी प्रकार से प्रभावित न हो, इसको ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी अकबरपुर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओमिक्रॉन संक्रमित के संपर्क में आई दिल्ली की महिला कोरोना संक्रमित, परिवार के 17 लोग क्वारंटाइन