Saurabh Murder Case : मेरठ जेल में बंद मुस्कान और साहिल को मिला सरकारी वकील

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 27 मार्च 2025 (20:07 IST)
Saurabh Rajput case : मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से साहिल और मुस्कान का केस लड़ने के लिए सरकारी वकील मिल गया है। मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी, इस हत्‍या का खुलासा होने के बाद दोनों जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए। मुस्कान के परिजनों ने अपनी बेटी का केस लड़ने से मना कर दिया, वहीं साहिल के परिजन भी केस से हाथ खींच रहे हैं। अपने को अकेला पाकर मुस्कान और साहिल ने नि:शुल्क केस लड़ने के लिए जेल सुपरीटेंडेंट से गुहार लगाई, ताकि उनके केस की अदालत में मजबूत पैरवी हो सके।

जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा इन दोनों के प्रार्थना पत्र जिला विधिक प्राधिकरण सेवा मेरठ भेजे गए। प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए विधिक आयोग ने रेखा जैन को दोनों का सरकारी वकील नियुक्त कर दिया है। मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर सिंह ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को कानूनी सहायता प्रदान करना है।
ALSO READ: मेरठ सौरभ हत्याकांड : मुस्कान का होगा प्रेग्नेंसी टेस्ट, बिगड़ी साहिल की तबीयत, सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
जिला विधिक प्राधिकरण गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को कानूनी सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। इसलिए सौरभ हत्याकांड मामले में जेल में बंद मुस्कान और साहिल ने अपना पक्ष रखने के लिए सरकारी वकील की मांग की थी, इसलिए विधिक आयोग द्वारा उन्हें न्याय मिलने के लिए सरकारी वकील रेखा जैन को नियुक्त किया गया है, एक ही वकील दोनों का केस लड़ेंगी। रेखा जैन, जो एक अनुभवी सरकारी वकील हैं, इस मामले में मुस्कान और साहिल की मजबूती के साथ पैरवी करेंगी।

हालांकि जेल में बंद कातिल पत्नी मुस्कान पक्ष की तरफ से मिलने कोई अभी तक नहीं आया है, जबकि प्रेमी साहिल की बुजुर्ग नानी मिलने जेल आई थीं। वह साहिल को कपड़े, केले और नमकीन जेल में देकर आई हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जो हुआ बहुत गलत है। सौरभ की मौत का उन्हें बहुत दुख है।
ALSO READ: औरैया में भी मेरठ जैसा मामला, पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या
साहिल पर दो नशे सवार थे, एक तो उसने नशा कर रखा था और दूसरा नशा मुस्कान का था जो घातक सिद्ध हो गया। साहिल तंत्र-मंत्र कुछ नही करता, वह सिर्फ भोले का भक्त है। सब कुछ करवाया हुआ मुस्कान का है। जेल में साहिल की नानी पुष्पा देवी सिर्फ साहिल से मिलीं, मुस्कान से नहीं। उन्होंने कहा कि साहिल के पिता भी उससे मुलाकात करेंगे, लेकिन कब करेंगे, मैं नहीं कह सकती।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा ‘बोल बम’ की गूंज

मुंबई के बांद्रा में 2 मंजिला इमारत गिरी, 15 लोग घायल

Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया

अभिरक्षा विवाद में दिल्ली पुलिस का दावा, रूसी महिला ने अब तक भारत नहीं छोड़ा

क्या निमिषा प्रिया की बच पाएगी जान? अब सब तलाल का परिवार पर निर्भर

अगला लेख