UP में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 मई 2025 (21:38 IST)
Ballia Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक हिंदू नाबालिग छात्रा का अपहरण करने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दूसरे समुदाय के एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। इस स्कूल का शिक्षक मोहम्मद सलाउद्दीन (26) छात्रा को ट्यूशन भी पढ़ाता था। पीड़िता गत 21 मई को कोचिंग संस्थान में पढ़ने जा रही थी कि तभी मोहम्मद सलाउद्दीन ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।  
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा अपने गांव में स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। इस स्कूल का शिक्षक मोहम्मद सलाउद्दीन (26) छात्रा को ट्यूशन भी पढ़ाता था। पीड़िता गत 21 मई को कोचिंग संस्थान में पढ़ने जा रही थी कि तभी मोहम्मद सलाउद्दीन ने उसका अपहरण कर लिया और उसे लेकर फरार हो गया।
ALSO READ: Kerala : दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास, मूकबधिर नाबालिग से किया था कुकर्म
इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर शिक्षक मोहम्मद सलाउद्दीन के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने बस्ती जिले से बुधवार को छात्रा को मुक्त करा लिया तथा आरोपी मोहम्मद सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।
ALSO READ: Gujarat : युवती से दुष्कर्म मामले में जैन मुनि को 10 साल की सजा
एसपी के मुताबिक पीड़िता ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मोहम्मद सलाउद्दीन उसे अगवा कर बस्ती ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। एसपी ने कहा कि छात्रा के बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराएं भी जोड़ी गई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

कैसी है ओडिशा में आग से झुलसी पीड़िता की हालत, अब दिल्ली में होगा इलाज

मिर्जापुर में CRPF जवान से मारपीट, 3 कांवड़िये गिरफ्तार

Sunday Read: सत्ता, सेक्स और साजिश – डोनाल्ड ट्रम्प और कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की दोस्ती का काला अध्याय

नाइजर में आतंकवादी हमला, अगवा भारतीय की पत्नी ने सरकार से मांगी मदद

रमी खेलते दिखे महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, रोहित पवार ने वायरल किया वीडियो

अगला लेख