Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत, 11 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Muradabad road accident
, शनिवार, 30 जनवरी 2021 (12:10 IST)
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में शनिवार को घने कोहरे के बीच कैंटर और बस के बीच हुई भिड़ंत में कम से कम 10 यात्रियों की मृत्यु हो गई जबकि 11 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के लगभग 8 बजे मुरादाबाद-आगरा हाईवे स्थित बिलारी सर्किल में हुसैनपुर पुलिया नानपुर के पास यह हादसा उस समय हुआ जब मुरादाबाद की ओर से यात्रियों से भरी एक प्राईवेट बस को ओवरटेक करने के प्रयास में कैंटर टकरा गया।
 
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की चालक साईड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इन दोनों वाहनों के टकराने के साथ ही एक दस टायरा ट्रक भी आकर टकरा गया। भीषण टक्कर में सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई,जबकि हादसे में 11 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की चपेट में आए लोगों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। सड़क दुर्घटना में घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने जबकि मृतकों के परिजनों को 2- 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता ,साथ ही घायलों के समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
 
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को हुए सड़क हादसे में 10 लोगों के मरने की पुष्टि की है, जबकि घायलों की संख्या 11 बताई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UN में भारत ने कहा, बच्चों को 'विदेशी आतंकी लड़ाके' कहना उन्हें कलंकित करने जैसा