कानपुर के बिल्हौर में सिपाही की निर्मम हत्या, रात से स्विच ऑफ था मोबाइल

अवनीश कुमार
गुरुवार, 2 जून 2022 (10:55 IST)
कानपुर। कानपुर के थाना बिल्हौर के अंतर्गत ब्रह्म नगर कस्बे में रहने वाले एक सिपाही की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई। जब इस जानकारी आसपास के लोगों की हुई तो कस्बे में हड़कंप मच गया। वही मौके पर मौजूद पुलिस उच्चाधिकारियों, फॉरेंसिक टीम के साथ साथ सिपाही के परिजनों को भी सूचना दी।
 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल पूरी होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
क्या है मामला : मूलरूप से फिरोजाबाद के दयापुर पोस्ट पहाड़न निवासी 30 वर्षीय सिपाही देश दीपक कोतवाली में वर्ष 2019 से तैनात है और गैर जनपद में तामीला का कार्य देखते थे। पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह सिपाही के परिजनों ने कोतवाली में सूचना दी कि उनका मोबाइल फोन बुधवार रात से स्विच ऑफ बता रहा है और वही जब मकान मालिक रमेश चन्द से संपर्क किया गया तो उसने भी बाहर से ताला पड़े होने वह अंदर पंखे चलने की सूचना दी।
 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को भी अंदर पंखा चलने की आवाज पड़ी तो अनहोनी की आशंका से कमरा खुलवा कर देखा तो चारपाई पर लहूलुहान हालत में सिपाही का शव पड़ा था। उसके गले पर धारदार हथियार से जख्म के निशान मिले।
 
क्या बोले थाना प्रभारी : इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मकान मालिक रमेश चन्द निवासी ब्रह्म नगर बिल्हौर से कांस्टेबल देश दीपक के कमरे के बंद होने की सूचना प्राप्त हुई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो कांस्टेबल देश दीपक की गर्दन पर धारदार हथियार से कटिंग के निशान प्राप्त हुए। फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाया गया है। उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख