नरेश टिकैत बोले- बृजभूषण शरण को भेजे जेल, खिलाड़ियों को हम मना लेंगे

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 31 मई 2023 (10:14 IST)
Wrestlers Protest : 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा वर्तमान सरकार में तार-तार होता नजर आ रहा है, बेटियों के सम्मान को कुचला जा रहा है वह कहीं भी सुरक्षित नहीं है, यह कहना है भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का। उन्होंने साफ कहा कि बृजभूषण शरण को जेल भेजे, खिलाड़ियों को हम मना लेंगे।

ALSO READ: Wrestlers Protest : नरेश टिकैत ने पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोका, बोले- पंचायत कर लेंगे बड़ा फैसला
नरेश टिकैत ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह तो कुत्ते बन रहे हैं... इनकी चाहे जितनी शर्म-लिहाज कर लो, यह बिल्कुल पागल हो गए है, इनकी समझ में नहीं आता क्या हम करें, क्या यह नहीं जानते की जनता ने वोट देकर बहुत अच्छी तरह से सरकार बनाई।
 
उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के साथ में जितनी बेतुकी और ज्यादती हुई उसे सबने देखा है, दो दिन पूर्व जंतर-मंतर पर पुलिस का अशोभनीय व्यवहार था, महिला पहलवान साक्षी मलिक के मुंह पर जूता टेक रखा है और इससे ज्यादा घिनौना काम और क्या हो सकता है।
 
महिला पहलवानों की भावनाओं को समझते हुए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत हरिद्वार पहुंचे और पहलवानों को समझाया कि वह मेडल गंगा में विसर्जित न करें, गंगा में अस्थि विसर्जन होता है न कि राष्ट्र का सम्मान यह मेडल। यह मेडल देश के लिए दिन-रात मेहनत करके जीते गये है, इनमें इतिहास छुपा है।

ALSO READ: मणिपुर हिंसा : मीराबाई चानू समेत 11 एथलीटों ने लिखा मोदी सरकार को पत्र, मेडल लौटाने की चेतावनी
महिला पहलवानों ने नरेश टिकैत की बात का सम्मान रखते हुए मेडल विसर्जन का फैसला कुछ समय के लिए त्याग दिया और वह टिकैत के साथ मुजफ्फरनगर आ गई।
 
मुजफ्फरनगर में नरेश टिकैत ने कहा कि पहलवान हौंसला रखें, उनके साथ पूरा देश खड़ा हैं। इन खिलाड़ियों की लड़ाई अब सर्वसमाज और सर्वखाप के लोग मिलकर लड़ेंगे।
 
हरिद्वार से पहलवानों के मेडल अपने साथ लेकर नरेश टिकैत रात में सर्कुलर रोड स्थित आवास पर लौटै आयें। टिकैत के साथ पहलवानों के होने की बात शहर में पता लगते ही बड़ी संख्या में भाकियू के कार्यकर्ता और नागरिक उनके आवास पर पहुंच गये।
 
नरेश टिकैत ने यहां खिलाड़ियों से 5 दिन का समय मांगते हुए कहा कि वह 1 जून को मुजफ्फरनगर सोरम गांव में महिला खिलाड़ियों के सम्मान और न्याय के लिए खाप चौधरियों की ऐतिहासिक महापंचायत करेंगे। इस महापंचायत में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश राज्यों से खाप चौधरी पहुंचेंगे।
 
महापंचायत में खाप चौधरी सरकार के खिलाफ एक बड़ा निर्णय ले सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि वह सब शांतिप्रिय लोग है, कोई दंगल नही चाहते, सरकार बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी कर जेल भेज दें तो हम महिला खिलाड़ियों को समझा लेंगे।
 
भाकियू अध्यक्ष नरेश ने कहा कि जब ब्रजभूषण ने इतना बड़ा अपराध किया है तो उसे बचाया क्यों जा रहा है, क्या इस देश में नेता या धनवान का राज है? गरीब जनता का कोई अधिकार नही? उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई तो यही है महिला खिलाड़ियों के साथ में ज्यादती हो रही है, ताकत के बल पर दबाया जा रहा है।
 
टिकैत बोले कि माननीय सुप्रीम कोर्ट 10-15 दिन में बृजभूषण शरण सिंह के मामले की सुनवाई कर दें, यदि वह सही पायें जाते है तो उन्हें बहाल कर दे। उन्होंने कहा कि ब्रजभूषण ने नार्को टेस्ट की मांग की है, पहलवान भी तैयार है नार्को टेस्ट के लिए। इस पूरे मामले में सरकार की भी फजीहत हो रही है। 
 
अब देखना होगा कि महिला पहलवानों की लड़ाई में सर्व समाज और खाप भी कूद गया है। 1जून को होने वाली महापंचायत में खाप चौधरी सरकार और ब्रजभूषण के खिलाफ क्या बिगुल फूंकते है यह आने वाला समय बतायेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं, संविधान देश का सबसे पवित्र ग्रंथ

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख