नोएडा ट्रैफिक पुलिस की पहल, शुरू की निशुल्क ऑटो एंबुलेंस सेवा...

अवनीश कुमार
बुधवार, 19 मई 2021 (15:46 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कोविड-19 (Covid-19) मरीजों को अस्पताल लाने और वापस ले जाने के लिए निशुल्क ऑटो एंबुलेंस की शुरुआत की है। इसके लिए 20 ऑटो एंबुलेंस चलाई गई हैं और इस सेवा का लाभ लेने के लिए यातायात पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर - 9971009001 भी जारी किया है। इस नंबर पर फोन कर जरूरतमंद लोग इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।

20 ऑटो एंबुलेंस से शुरुआत : यातायात पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल के साथ मिलकर कोविड मरीजों को अस्पताल लाने और वापस ले जाने के लिए नोएडा में 20 ऑटो एंबुलेंस चलाई हैं। रोगियों की सुविधा के लिए हर एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाया गया है। 
 
ऑटो एम्बुलेंस अच्छा विकल्प : कोविड-19 मामलों की बढ़ोतरी के कारण मरीजों को अस्पतालों और घर वापस लाने के लिए ऑटो एम्बुलेंस एक अच्छा विकल्प बन गया है। पुलिस उपायुक्त यातायात गणेश प्रसाद साहा ने उन उपकरणों के बारे में विस्तार से बताया जिनसे ऑटो को लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि ऑटो एंबुलेंस में यह ध्यान रखा गया है कि जितने भी आवश्यक उपकरण एंबुलेंस में रहते हैं वो मौजूद हों, विशेषकर ऑक्सीजन सिलेंडर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर, पीपीई किट आदि मौजूद हो। 
वहीं इसमें फोर्टिस हॉस्पिटल के सहयोग से ऑटो चालकों को फस्ट ऐड और मरीज को किस तरह लेकर आना है, लेकर जाना है आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया है। साहा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों की मदद करने में लगी हुई है।

उन्होंने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर बनाने से लेकर कोविड उचित व्यवहार के बारे में जागरूकता फैलाने तक पुलिस सक्रिय रूप से लोगों की मदद कर रही है। नोएडा पुलिस के मीडिया सेल के एसआई अमरेन्द्र राठी ने बताया कि शहर की पुलिस लगातार लोगों को कोविड-19 के बारे में क्या करें और क्या न करें के बारे में जागरूकता फैलाने में जुटी हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख