पिंजरे में कैद हुआ किसान के बेटे को निवाला बनाने वाला आदमखोर गुलदार

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 8 मार्च 2021 (00:17 IST)
आदमखोर गुलदार बिजनौर जिले में लोग पर हमला करके उनको अपना शिकार बना रहा। ताजा मामला रविवार का है, जहां एक किसान अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ खेतों में काम कर रहा था, तभी किसान के बेटे पर आदमखोर गुलदार ने हमला किया और उसको अपना निवाला बना लिया।
ALSO READ: अंगीठी के 7 फेरे लगाकर प्रेमी युगल ने रचाया ब्याह, वीडियो से मचा हड़कंप, पुलिस ने कहा- लव जेहाद के तहत होगी कार्रवाई
इसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए वन अधिकारियों को घेर लिया और गुलदार को पकड़ने की मांग की। वन विभाग ने पिंजरा लगाते हुए कड़ी मशक्कत करते हुए गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

बिजनौर के अलियारपुर के खेत मे किसान अपने 11 साल के बेटे नितेश के साथ गन्ने के खेत पर काम कर रहा था। गन्ने के खेतों में गुलदार दिखाई नही पढ़ रहा था, तभी अचानक से ईखों के बीच से गुलदार आया और नितेश पर हमला बोल दिया। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई। नितेश के घर सूचना पहुचते ही हड़कंप मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
 हादसे के बाद बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर ग्रामीण सड़क पर आ गए। वन विभाग के अधिकारियों से कहा-सुनी भी हुई। जल्दी ही गुलदार को पकड़ने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए।
वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से कुछ ही घंटों के बाद एक जानवर को पिंजरे के पास बांध दिया गया। जानवर की आवाज़ सुनकर गुलदार पिंजरे में बंद जानवर की तरफ लपका, और पिंजरे में कैद गया। अब इस आदमखोर को वन विभाग जंगल में छोड़ने की बात कह रहा है। 
 
गुलदार के हमले से बिजनौर जिले में बच्चे की मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी गुलदार के हमले में कई बच्चों की जान जा चुकी है। जब कोई हादसा होता है तो वन विभाग अलर्ट होता है, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से कुंभकरणी नींद सो जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा कुंभ

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने संसद में दी जानकारी, मराठवाड़ा क्षेत्र में 3090 किसानों ने की आत्महत्या

Bihar: बाढ़ से मिलेगी निजात, कोसी मेची अंतरराज्यीय लिंक परियोजना को मिली मंजूरी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

प्रियंका गांधी का वायनाड में पर्यटन क्षमता बढ़ाने का आह्वान, दीर्घकालिक खाका तैयार करने को कहा

अगला लेख