युवक को खंभे से बांधकर थाना प्रभारी ने जानवरों की तरह पट्टे से पीटा, दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई

उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले स्थित मुंगरा बादशाहपुर में खाकी वर्दी पहने थाना प्रभारी विनोद मिश्रा का अमानवीय रूप सामने आया है। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (16:16 IST)
youth was tied to a pole and beaten : उत्तरप्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जिले स्थित मुंगरा बादशाहपुर (Mungra Badshahpur) में खाकी वर्दी पहने थाना प्रभारी विनोद मिश्रा (Vinod Mishra) का अमानवीय रूप सामने आया है। आजकल सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें थाना प्रभारी एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पट्टे से पीटते नजर आ रहे हैं।
 
मिली जानकारी के मुताबिक पिटाई खा रहे युवक का कसूर इतना है कि उसने किसी काम के लिए थाना प्रभारी को पैसे दिए थे, लेकिन काम नहीं हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। पैसे तो वापस नहीं मिले बल्कि उसे उपहार में जानवरों की तरह पट्टे की मार मिली है। पीड़ित युवक दर्द से छटपटाता नजर आ रहा है, जो वायरल वीडियो पुलिस की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद सख्‍त हुआ भारत, अटारी-वाघा बॉर्डर से लौटने लगे पाक नागरिक
 
सूत्रों के अनुसार पीड़ित युवक ने थाना प्रभारी को एक कार्य कराने के एवज में रुपए दिए थे, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ। जब युवक ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे थाने बुलाकर जानवरों की तरह पीटा गया। वायरल वीडियो में युवक दर्द से कराहता दिख रहा है जबकि थानेदार उसे लगातार पट्टे से मारते नजर आते हैं।
 
पूर्व में भी लगे हैं आरोप
यह पहला मौका नहीं है, जब थाना प्रभारी विनोद मिश्रा पर आरोप लगे हैं। इससे पहले उनके बदलापुर कार्यकाल के दौरान भी धन उगाही की शिकायतें पुलिस अधीक्षक से की जा चुकी हैं। मुंगरा बादशाहपुर में भी स्थानीय लोगों ने उन पर पैसे लेने और काम न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। लगातार आरोपों और अब सामने आए इस वायरल वीडियो ने पूरे विभाग को कटघरे में ला खड़ा किया है।ALSO READ: पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी
 
प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
जैसे ही सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमा हरकत में आ गया। डिप्टी एसपी मछली शहर प्रतिमा वर्मा ने बताया कि पिटाई के वीडियो की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह दिलीप सिंह को मुंगरा बादशाहपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वीडियो की सत्यता जांचने के लिए एक टीम नियुक्त की गई है। वीडियो की सत्यता सामने लाने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
सवालों के घेरे में पुलिस की छवि
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली, आम जनता के साथ व्यवहार और जवाबदेही को लेकर गंभीर बहस छेड़ दी है। आम लोगों में आक्रोश है कि जिस पुलिस के कंधे पर आम नागरिकों की सुरक्षा जिम्मा है, वे अब हैवान बन गए और लोगों को अब थाने जाने से डर लगेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि थानेदार के व्यवहार को लेकर पहले भी कई बार शिकायत हुई थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पायी है।ALSO READ: नीतीश कुमार ने पहलगाम हमले पर कहा, पूरा देश एकजुट है आतंकवाद के खिलाफ
 
मानवाधिकार उल्लंघन का मामला
कानून विशेषज्ञ रामकुमार का इस वायरल वीडियो पर कहना है कि मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हुआ है। पुलिस हिरासत में इस प्रकार की पिटाई न केवल असंवैधानिक है बल्कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का भी उल्लंघन है। ऐसे मामलों में पीड़ित को न्याय दिलाना और दोषी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई करना अनिवार्य हो जाता है।ALSO READ: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी बोले, आतंकियों के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी
 
क्या होगी अगली कार्रवाई?
अब सवाल यह उठ रहा है कि थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को सिर्फ लाइन हाजिर करना पर्याप्त है? क्या पुलिस के उच्चाधिकारी द्वारा कोई सख्त कदम उठाया जाएगा? जनता की निगाहें अब उच्च अधिकारियों पर टिकी हैं, जो यह तय करेंगे कि एक आम नागरिक के साथ हुई इस बर्बरता का इंसाफ मिलेगा या नहीं? फिलहाल पुलिस विभाग द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की बात कहीं जा रही है, उसी के आधार पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड में शुरू होगा यज्ञ, कर्मकांड और वेद में सर्टिफिकेट कोर्स

Pahalgam Attack : राष्ट्रपति मुर्मू से मिले गृहमंत्री शाह और विदेश मंत्री जयशंकर

एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव में होगा टेक निवेशकों के लिए निवेशका सुनहरा अवसर : सीएम डॉ. मोहन यादव

Pahalgam terrorist attack : रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

जन्‍मदिन मनाने गए थे, 12 साल का बेटे के सामने पिता को गोलियों से भून दिया, एक पल में ऐसे बदल गई बेटे की जिंदगी

अगला लेख