गंगा और रेलवे अंडरपास के लिए बारिश बनी मुसीबत, दो कारें पानी में बहने का वीडियो वायरल

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (10:09 IST)
आसमान से बरसने वाली आफत की बारिश मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में कहर बरपा रही है। बारिश के पानी में 2 कारों के बहने की तस्वीरों ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। पहली तस्वीर उत्तरप्रदेश के बागपत जिले की है। यहां 3 दिन पहले झमाझम बारिश हुई जिसमें बागपत की सड़कें जलमग्न हो गई थीं, वही जलभराव के चलते सड़कों व रेलवे अंडरपास से भी लोगों का निकलना दूभर हो गया है।

ALSO READ: मौसम अपडेट : अगले 4 दिनों में कई राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
 
बागपत में सोशल मीडिया पर रमाला थाना क्षेत्र के जीवाणा गांव में बने रेलवे अंडरपास का वीडियो वायरल हो रहा है। बागपत में नाले चोक होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी, वहीं अधिक पानी बरसने के कारण रेलवे अंडरपास में भरे पानी में एक तैरती हुई कार दिखी। अंडरपास में लगभग 6 से 7 फुट पानी जमा हो गया। इस अंडरपास में भरे बारिश के पानी में एक फॉर्च्यूनर कार फंस गई। अंडरपास में पानी इतना गहरा था कि गाड़ी निकालना तो दूर, कार चालक को अपनी जान बचाना भी भारी पड़ गया।



ALSO READ: Weather Alert: यूपी उत्तराखंड में हुई हल्की वर्षा, पंजाब व हरियाणा में बारिश की संभावना
 
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार चालक को जैसे ही अंदाजा हुआ कि उसकी गाड़ुी पानी में डूबने लगी है, वह तुर्की कार की छत पर जान बचाने के लिए चढ़ गया। वहां आसपास के लोगों ने पानी में डूबती कार और छत पर जान बचाने के लिए बैठे शख्स को देखा तो गांव में सूचना दी। ग्रामीण तुरंत मदद के लिए रस्सी लेकर पहुंच गए और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कड़ी मशक्कत करते हुए कार को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

 
दूसरी तस्वीरें उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से सामने आ रही हैं। यहां हुई मूसलधार बारिश में एक कार गंगा में बहते हुए हर की पौड़ी तक आ गई। बहती कार पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी हुई है। हरिद्वार में सूखी नदी के पास एक कार खड़ी हुई थी। पहाड़ों में हो रही मूसलधार बारिश से सूखी नदी में पानी आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें कार टिक न पाई और बहती हुई सूखी नदी से हर की पौड़ी तक आ पहुंची। हरिद्वार में कुछ श्रद्धालुओं ने हरियाणा नंबर की कार को बहते हुए गंगा में देखा तो वे आश्चर्य में पड़ गए। स्थानीय प्रशासन-पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई कि गंगा में कार बह रही है। सूचना पर पुलिस ने रेस्कयू ऑपरेशन चलाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में क्यों हो रहा विरोध

कब शुरू होंगे H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन, क्या है आवेदन की प्रक्रिया

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा

अजित पवार बोले, मेरी पत्नी और बेटे हारे, मैंने EVM को नहीं दिया दोष

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025, दलीय स्थिति

LIVE: Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025, शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त

हथकड़ी लगाकर अवैध प्रवासियों को वापस भेजने पर भारत ने कहा, इससे बचा जा सकता था

ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वॉटर रिचार्ज परियोजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अमेरिका में बंधक बने, फिरौती हरियाणा में वसूली, US से लौटे UP के देवेन्द्र की दर्दभरी कहानी

अगला लेख