UP: बलात्कार पीड़िता के पिता की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप

Webdunia
बुधवार, 10 मार्च 2021 (18:55 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश में कानपुर के घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक बलात्कार पीड़िता के पिता की बुधवार को कथित तौर पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पीड़िता का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय परीक्षण चल रहा था, उसी दौरान यह घटना हुई।
ALSO READ: उत्तरप्रदेश सरकार राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं, योगी ने दिए संकेत
वहीं परिजनों ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया है कि पीड़िता के पिता को साजिश के तहत दुर्घटना में मारा गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रीतीन्द्र सिंह ने बताया कि जब बलात्कार पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण हो रहा था, उसी दौरान उसके पिता बाहर चाय पीने निकले तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें घायलावस्था में तुरंत लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ALSO READ: UP में बेखौफ बदमाश : बाइक सवार दबंंगों ने भरे बाजार चलाई गोली, छात्रा घायल
डीआईजी ने बताया कि बलात्कार के मुख्य आरोपी गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गोलू के भाई सौरभ और उसके दोस्त दीपू को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हें दबोचने के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं। गोलू पुलिस उपनिरीक्षक का बेटा है।
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार को सजेती इलाके में 13 साल की लड़की के साथ कथित रूप से गोलू और दीपू ने सामूहिक बलात्कार किया था। इस मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि लड़की सोमवार को जानवरों का चारा लेने बाहर गई थी तभी उसका अपहरण कर लिया गया और दीपू और गोलू ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी सौरभ ने लड़की को इस बारे में किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। (भाषा)

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?