राहुल गांधी की राम से तुलना पर सलमान खुर्शीद ने दी सफाई, बोले- देश नागपुर से नहीं, प्यार-मोहब्बत से चलता है

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (17:56 IST)
मेरठ। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व 'भारत जोड़ो यात्रा' के उत्तरप्रदेश के संयोजक सलमान खुर्शीद ने मेरठ के अपार चैम्बर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि हमारे देश की एक सभ्यता और एक सोच है। हम अपने बच्चों का नाम राम रखते हैं जबकि रहीम नाम सुनने के लिए नहीं मिलता है जिससे अच्छे काम की अपेक्षा की जाए और जो सही राह दिखाए।
 
उन्होंने कहा कि वही नाम हमें भाता है और रखते हैं। हम 'हे राम' क्यों कहते हैं? इसलिए कि वे हमारे आराध्य, आस्था और विश्वास हैं। हमारा आधार उसमें है इसलिए हम भगवान कहते हैं।  सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान से की है।
 
उन्होंने कहा कि शायरों ने भी राम को इमाम-ए-हिन्द माना है। श्रीराम सर्वधर्म के हैं इसलिए वे सभी धर्मों के आदर्श हैं। हिन्दू धर्म व्यापक है और हिन्दू धर्म का कर्ता-धर्ता अपने आपको कोई नहीं कह सकता। जब हमारे नेता कहते हैं कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली तो बीजेपी कहती है कि सैनिकों का हम अपमान कर रहे हैं। मैं जब भगवान राम की तारीफ करता हूं तो वे कहते हैं कि मैं भगवान राम का अपमान कर रहा हूं।
 
उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से कहता हूं राम को विवादित करके वे भगवान का अपमान न करें। नागपुर से पूछ- पूछकर अपनी शब्दावली नहीं बदलेंगे। नागपुर से पूछकर काम संचालित नहीं करेंगे। अपने नेता राहुल की प्रशंसा करने के लिए नागपुर फोन नहीं करेंगे। नागपुर से देश चलने वाला नहीं है।
 
सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हिन्दुत्व कांग्रेस के लिए चुनौती नहीं है बल्कि यदि नफरत है तो उसे हम समाप्त करेंगे, दूर करेंगे, क्योंकि हिन्दुस्तान में गंगा-जुमना तहजीब है। संकटमोचक जहां होंगे, वहां उनको जनता का आशीर्वाद मिलेगा। जहां राहुल नहीं पहुंचेंगे, वहां उनके कार्यकर्ता खड़ाऊ लेकर पहुंच जाएंगे। सलमान ने आगे कहा कि क्या मैं अपने नेता की तारीफ नहीं कर सकता हूं? राहुलजी के लिए कुछ कहने से पहले नागपुर से फोन करके पूछना पड़ेगा? देश, प्रेम और मोहब्बत से चलेगा।
 
सलमान ने कहा कि मेरठ के वीरों ने देश की आजादी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यहां के वीर दिल्ली के लाल किला पहुंचे थे। अब कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को सफल बनाने के लिए क्रांति धरा के लोग दिल्ली पहुंचेंगे। राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' फिलहाल कुछ दिनों के विश्राम के लिए रुकी हुई है। नए साल में 3 जनवरी को यह यात्रा लोनी से होते हुए गाजियाबाद, बागपत और शामली जिले से होते हुए हरियाणा पहुंचेगी और लोगों का भरपूर प्यार मिलेगा।
 
सलमान बोले राहुल गांधी ने एक आंदोलन शुरू किया है। देश से गरीबी, बेरोजगारी, युवाओं को रोजगार और बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए मुद्दे उठाए हैं। क्या यह काफी नहीं है। भाजपा ने 'भारत जोड़ो यात्रा' से कोरोना फैलने का अंदेशा जताया था। इस पर उन्होंने कहा कि देश में कोरोना का अभी कोई वैज्ञानिक आधार सामने नहीं आया है। यदि वैज्ञानिक आधार मिलता है और कोई प्रोटोकॉल जारी होगा तो हम भी उसका पालन करेंगे।
 
सलमान ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' सभी पार्टियों को जोड़ने का प्रयास है। 2024 में अभी समय है। छोटी पार्टियों से बात चल रही है। सबको साथ लेकर आगामी बातें तय होंगी। इस यात्रा में चौधरी जयंत सिंह को भी न्योता दिया जा रहा है।
 
जब आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि 'सलमान खु्र्शीद में भी राम दिखाई देते हैं' के जवाब में वे बोले कि वे बहुत ऊंची सोच वाले हैं और पहुंचे हुए व्यक्ति हैं। यदि उनका आशीर्वाद मिल जाएं तो मैं उसे स्वीकार करूंगा। उदार मन वाले आचार्य को मैं नमन करता हूं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

Jammu and Kashmir : डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद

LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिखी भारी भीड़, ट्रेनों के प्रस्थान में देरी के कारण अफरातफरी का माहौल

MP के झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल

3 साल के जश्न से निकलीं रोजगार की 3 गारंटी

मेरठ का सौरभ हत्याकांड : मुस्कान-साहिल को जेल में नहीं आ रही नींद, नशे के लिए हो रहे हैं बैचेन, अधिकारियों ने किया खुलासा

अगला लेख