2027 में BJP को सत्ता से बाहर कर देंगे मुस्लिम, SP विधायक महबूब अली का बड़ा बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (17:19 IST)
Samajwadi Party MLA :  समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक और उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री महबूब अली ने कहा है कि मुस्लिम आबादी बढ़ने से 2027 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता से बाहर हो जाएगी। इस मामले में विधायक महबूब अली और बिजनौर से सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
अमरोहा से छठी बार विधायक बने 72 वर्षीय महबूब अली ने रविवार को बिजनौर में संविधान मान स्तंभ स्थापना कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
 
वायरल वीडियो में अली कहते दिख रहे हैं कि 'अब प्रतिशत बढ़ रहा है। समझ लो अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा। आबादी बढ़ रही है मुसलमानों की। और आगे (सपा) सत्ता में आ जाएंगे। वीडियो के मुताबिक उन्होंने कहा कि आज देश को चलाने वाले यह एहसास कर लें कि हिन्दुस्तान की अवाम जाग चुकी है। संसद (पिछले लोकसभा चुनाव) में भी जवाब दिया है। आने वाले वक्त में 2027 में आप (भाजपा) जाएंगे जरूर।
 
इस बीच, मामले को लेकर विधायक महबूब अली और बिजनौर से सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि सोमवार को वायरल हुए सपा नेता महबूब अली के वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस मामले में दारोगा संजीव कुमार की तहरीर पर बिजनौर कोतवाली में सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
ALSO READ: अनुपम खेर की तस्वीर वाले नोट, खरीदा 2.1 किलोग्राम सोना, आखिर क्या है सच
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि महबूब अली ने हिंदू और मुस्लिम धर्मों के लोगों के बीच वैमनस्य फैलाने और नफरत पैदा करने वाले भाषण दिए हैं। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने भी इस मामले में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। लिहाजा दोनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए।
ALSO READ: भारत ने तोड़ा खुद का ही रिकॉर्ड, बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सांस लेने तक का न दिया मौका
भाजपा ने साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सपा को सत्ता से बेदखल कर दिया था। उसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रही थी। प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 में होना है। इनपुट भाषा 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख