Major road accident in Meerut: थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में आज सुबह आर्या के परिवार के लिए काली हो गई, क्योंकि जिस स्कूल वैन में वो सवार होकर आर्मी पब्लिक स्कूल जा रही थी, उसका एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में 11 साल की आर्या (Arya) की मौत हो गई जबकि उसके 5 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आज सुबह सरधना रोड स्थित नंगलताशी गेट के पास तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने एक स्कूल वैन को टक्कर मार दी।
ALSO READ: सड़क दुर्घटना में हो गई थी बस चालक की मौत, एमएसीटी ने दिया 44 लाख का मुआवजा देने का आदेश
8 स्टूडेंट्स आर्मी पब्लिक स्कूल के थे : इस प्राइवेट वैन में 8 स्टूडेंट्स आर्मी पब्लिक स्कूल के सवार थे। टक्कर मारने वाला कैंटर घटना के समय गत्तों से लदा हुआ था और उसने स्कूली छात्रों को ले जा रही वैन में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक कक्षा 6 में पढ़ने वाली आर्या की मौत हो चुकी थी।
गनीमत रही कि सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ : हादसे के वक्त वैन में सीएनजी सिलेंडर भी लगा था, जो टक्कर के कारण लीक हो गया। गनीमत रही कि सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ, वरना नुकसान और भी भयानक हो सकता था। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने डीसीएम वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ALSO READ: राजमार्गों पर 13795 ब्लैक स्पॉट, दुर्घटनाओं में 6 माह में 27000 लोगों की मौत
परिजनों में मचा कोहराम : हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और स्कूल प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस दु:खद घटना से शहर में स्कूल वैन के मानकों और सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
Edited by: Ravindra Gupta