UP Smart Meter News: फ्री में लग रहा है स्मार्ट मीटर, गलती से भी ना आएं झांसे में

Webdunia
शनिवार, 18 जनवरी 2025 (10:35 IST)
लखनऊ। राज्य में बिजली व्यवस्था सुधारने और बिजली उपयोग पर उपभोक्ताओं को अधिकार देने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ बिचौलियों के द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर कई तरह की भ्रांतियां उपभोक्ताओं के बीच फैलाई जा रही है, जिनमें एक यह है कि स्मार्ट मीटर लगाने के पैसे लगते हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता किसी भी तरह के बहकावे में आए बिना पूरे विश्वास के साथ स्मार्ट मीटर लगवाएं। क्योंकि, यह मीटर पूरी तरह से नि:शुल्क है। इसे लगाने के बदले में एक रुपये भी नहीं लगते हैं। यदि कोई भी व्यक्ति, चाहे मीटर इंस्टॉल करने वाले कर्मचारी ही क्यों न हों,  आपसे एक रुपये की भी मांग करता है, तो आप तुरंत टोल फ्री नंबर 1912 पर फोन कर इसकी शिकायत करें। विभाग की ओर से संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

40 प्रतिशत तक आर्मड केबल लगाए जा रहे नि:शुल्क-आपको बता दें कि प्रदेश भर में घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। इसमें पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जो कि पूरी तरह से नि:शुल्क है। यहां तक कि उपभोक्ताओं के यहां पोल से लेकर घर तक 40 प्रतिशत तक आर्मड केबल भी पूरी तरह से नि:शुल्क लगाए जा रहे हैं।

लेकिन कुछ बिचौलिये उपभोक्ताओं के बीच में गलत भ्रम फैला रहे हैं। यही वजह है कि बिजली विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के लिए एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। विभाग की तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर उपभोक्ता से कोई भी टेक्नीशियन आर्मर्ड केबल, मीटर बदलने या कनेक्शन के नाम रुपए की मांग करता है तो तत्काल 1912 नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। इसे लेकर विभाग बेहद गंभीर है औऱ ऐसे तत्वों चाहे वह विभागीय कर्मचारी ही क्यों न हों, उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन केंद्र सरकार की रिवांप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) योजना के अंतर्गत आती है।

सारे भ्रम हो जाएंगे दूर-स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं में कई तरह के भ्रम हैं, जैसे कि स्मार्ट मीटर बदलने को लेकर किसी भी तरह का शुल्क तो नहीं लगेगा, कहीं तार लगाने के नाम पर पैसे की मांग तो नहीं होगी, या फिर पोल पर कनेक्शन जोड़ने के नाम पर रुपए तो नहीं मांग लिए जाएंगे। इसी तरह की अफवाहों को दूर करते हुए बिजली विभाग ने साफ किया है कि स्मार्ट मीटर परियोजना के तहत मीटर बदलने के लिए किसी भी तरह का चार्ज उपभोक्ता से नहीं लिया जा रहा है। अगर कोई टेक्नीशियन पैसे की मांग करता है तो उपभोक्ता 1912 नंबर पर कॉल कर के शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऐस लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह हैं स्मार्ट मीटर के फायदे-स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को वास्तविक समय की बिजली खपत की जानकारी प्रदान करते हैं, जिससे वे अपनी खपत पर नजर रख सकते हैं और ऊर्जा की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा यह बिजली चोरी को रोकने में सहायक है और बिजली बिल की स्वचालित गणना होने से त्रुटि की संभावना भी कम हो जाती है। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी खपत पर नजर रखने की सुविधा मिलती है, साथ ही बिजली कटौती की जानकारी भी पहले से मिल जाती है। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर में लोड मैनेजमेंट की सुविधा भी है, जो अधिक बिजली खपत होने पर उपभोक्ताओं को अलर्ट कर देती है।

 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

FPI ने लगातार 15वें हफ्ते की बिकवाली, Share Market से निकाले 1794 करोड़ रुपए

Rana Sanga row : राणा सांगा के बयान पर घमासान, अपनी पार्टी के सांसद के बचाव में क्या बोले अखिलेश यादव

RSS नेता दत्तात्रेय होसबाले बोले- संविधान का उल्लंघन है धर्म आधारित आरक्षण

कश्मीर में बस और कार की टक्कर, महाराष्ट्र के 3 टूरिस्टों समेत 4 की सड़क हादसे में मौत, 2 की हालत गंभीर

भारत का चीन के खिलाफ कड़ा एक्‍शन, 4 उत्पादों पर लगाया डंपिंगरोधी शुल्क

अगला लेख