Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी के औरैया में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Advertiesment
हमें फॉलो करें monkeypox

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (10:03 IST)
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और आनन-फानन में संदिग्ध मरीज के नमूने आगे की जांच के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता की दृष्टि से आसपास के क्षेत्रों जांच के निर्देश दिए हैं।
 
औरैया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ.अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि एक संदिग्ध रोगी महिला बिधूना तहसील में रहती है। पिछले एक सप्ताह से बुखार और अन्य चेचक जैसे लक्षणों से पीड़ित थी। उसका कोई यात्रा इतिहास भी नहीं है। लेकिन मंकीपॉक्स के कुछ लक्षणों की जानकारी होने के बाद महिला का सैंपल लखनऊ भेजा गया है।
 
अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मंकीपॉक्स के संभावित मामले के लक्षणों को देखते हुए इन नमूनों को जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया है। महिला को एहतियात के निर्देश के साथ घर भेज दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि महिला एक निजी चिकित्सक से इलाज करा रही थी और जब उसे आराम नहीं मिला, तो वह रविवार को बाईपास रोड पर एक पूर्व चिकित्सा अधिकारी से दवा लेने गई थी। पूर्व चिकित्सा अधिकारी ने महिला के शरीर पर छोटे-छोटे धब्बे देखे। महिला ने हाथ और तलवों में तेज दर्द की भी शिकायत की।
 
चिकित्सा अधिकारी ने महिला को मंकीपॉक्स होने का संदेह बताते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को फोन पर सूचित किया। पूर्व चिकित्सा अधिकारी ने महिला को बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय को भी इसकी सूचना भी दी गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा ने कांग्रेस के प्रदर्शन को बताया ड्रामा, कहा- क्यों ना हो सोनिया और राहुल से पूछताछ?