बेजोड़ दोस्ती: बंदर का अनोखा प्रेम

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (12:44 IST)
Love story of monkey and human: 'तेरी-मेरी यारी, हमें जान से है प्यारी' यह पंक्ति उस समय चरितार्थ हुई, जब एक बंदर (monkey) खाना-पीना खिलाने वाले दोस्त रामकुंवर (Ramkunwar) की अर्थी से लिपटकर मोक्षधाम तक गया। यह बंदर रामकुंवर की मौत के बाद गमगीन दिखाई दिया और अंतिम संस्कार के बाद मृतक के घर कुछ देर बैठकर वापस चला गया। बेजुबान बंदर का यह प्रेम अमरोहा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
 
अमरोहा जिले के जोया कस्बे का रहने वाला बुजुर्ग रामकुंवर पिछले 2 महीने से एक बंदर को रोटी खिला रहा था। अचानक से रामकुंवर की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। प्रतिदिन की तरह बंदर बुजुर्ग के घर खाने-पीने के लिए पहुंचा, वहां भीड़ देखकर वह अपने दोस्त रामकुंवर को खोजने लगा। उसकी नजर कपड़े में लिपटे एक व्यक्ति पर गई।
 
बंदर विलाप करते हुए अर्थी के पास बैठा : बंदर ने पास जाकर मुंह से कपड़ा हटाया तो वह उसका दोस्त रामकुंवर निकला, जो उसे छोड़कर सदा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुका था। बंदर विलाप करते हुए उसकी अर्थी के पास बैठ गया। दोस्ती का फर्ज निभाते हुए वह उसकी शवयात्रा में शामिल हुआ। 
 
रामकुंवर को अंतिम संस्कार वाहन से ब्रजघाट तिगरी धाम लाया जा रहा था तो बंदर भी वाहन में सवार हो गया। वाहन में रखे रामकुंवर के शव से चिपककर उसके साथ तिगरी धाम गंगा घाट तक गया।
 
बंदर और इंसान का प्रेम देख आंखें नम हो गईं : बंदर और इंसान के प्रति यह प्रेम देखकर वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित थे और उनकी आंखें नम हो गईं। बाकायदा बंदर ने तिगरी धाम पर लोगों की तरह गंगा में स्नान किया, भोजन खाया। अंतिम संस्कार के बाद जब लोग रामकुंवर के घर जाटव कॉलोनी वापस आए तो बंदर भी वापस घर तक आया और कुछ देर चारपाई पर बैठने के बाद चुपचाप वापस चला गया। वहां मौजूद लोगों ने बंदर की इस दोस्ती की दास्तां को मोबाइल में कैद कर लिया।
 
बंदर व रामकुंवर के प्रेम की चर्चा : बंदर के रामकुंवर के लिए इस प्रेम को देखकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कोई कह रहा है कि बजरंगबली ने भक्त को दर्शन देकर मोक्ष प्रदान किया है तो  किसी का कहना है कि हमारे पूर्वज बंदर ही थे जिसके चलते रामकुंवर को मुक्ति मिल गई है।
 
भले ही सच कुछ भी हो, लेकिन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि इंसान से अच्छे बेजुबान जीव हैं, जो बिना किसी हित के इंसान से जुड़ाव रखते हैं!
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

Voter List को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को किया आगाह, बोले- महाराष्ट्र की तरह मप्र में भी हो सकती है मतदाता सूची में छेड़छाड़

Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक क्‍यों दिया इस्‍तीफा, सिर्फ खराब स्वास्थ्य या वजह कुछ और

मानसून की तबाही, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, स्कूल बंद

mumbai train blasts : 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस में सभी 12 आरोपी बरी, पीड़ितों ने कहा- न्याय की हत्या कर दी गई

अगला लेख