Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी में आज से सस्ता मिलेगा टमाटर, 50 रुपए किलो हुए दाम

हमें फॉलो करें tomato
, गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (08:34 IST)
Tomato in UP Rs 50 per kg: उत्तर प्रदेश में आज से टमाटर 50 रुपए प्रति किलोग्राम के रियायती भाव पर मिलेगा। भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (NCCF) ने नेपाल से 10 टन टमाटर के आयात का अनुबंध किया है।
 
एनसीसीएफ आयात के साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से टमाटर की घरेलू खरीद भी कर रही है और उपभोक्ताओं को इसकी बिक्री रियायती दर पर कर रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के निर्देश के बाद एनसीसीएफ खुदरा स्तर पर ‘हस्तक्षेप’ कर रही है।
 
एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा कि हमने नेपाल से 10 टन टमाटर आयात का अनुबंध किया है। इसमें से 3-4 टन मंगलवार को उत्तर प्रदेश में वितरित किया गया। लगभग 5 टन टमाटर पारगमन में है और इसकी बिक्री गुरुवार को यूपी में की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि टमाटर जल्दी खराब हो जाता है। इस वजह से देश के अन्य हिस्सों में इसकी बिक्री नहीं की जा सकती है।
 
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की अखिल भारतीय औसत थोक कीमत 15 अगस्त को घटकर 88.22 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि एक महीने पहले यह 97.56 रुपए प्रति किलोग्राम थी। इसी तरह, टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 107.87 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। एक महीने पहले यह 118.7 रुपए प्रति किलोग्राम थी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने यूएई से डॉलर के बजाय भारतीय मुद्रा में खरीदा तेल, इसके मायने क्या हैं?