जानिए क्यों उतरे सड़क पर यमराज और चित्रगुप्त...

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (19:32 IST)
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में इस समय पूरे प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात माह मनाया जा रहा है। इस माह में ट्रैफिक पुलिस आम जनमानस जागरूक करने के लिए किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
 
इसके मद्देनजर फिरोजाबाद पुलिस ने यातायात माह के समापन के दौरान अनोखी पहल की है। इस पहल को जिस-जिस ने देखा उसने तारीफ की। इस पहल के जरिए जनता को पुलिस ने संदेश देते हुए कहा है कि अगर बाइक हमारी मजबूरी है तो आपके जीवन में हेलमेट भी उतना ही जरूरी है।
 
इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पुलिस द्वारा यमराज का रोल अदा करते हुए लोगों को यातायात नियम समझाने का प्रयास किया है जिसके बाद से फिरोजाबाद में इस पहल की बेहद सराहना हो रही है। बताते चलें कि यातायात माह के दौरान फिरोजाबाद पुलिस ने जनता को यातायात नियम के लिए जागरूक करने के लिए सड़क पर यमराज को उतारकर एक अनोखी पहल का शुभारंभ किया है।
 
इस पहल के मद्देनजर पुलिस टीम के साथ यमराज चित्रगुप्त के साथ मौजूद पाए गए और उन्होंने यातायात के नियम का पालन न करने वाले लोगों पहले समझाएगा और फिर दंड स्वरूप सजा भी सुनाइए। जिसको या सजा मिली उसने बड़ी ही शालीनता से यमराज से माफी मांगते हुए आगे से नियमों का पालन करने का आग्रह किया और भविष्य में दोबारा यातायात नियम नहीं तोड़ेंगे यह वादा भी किया।
 
इसी बीच, यमराज व चित्रगुप्त ने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि 'बाईक यदि मजबूरी है, हैलमेट बहुत जरूरी है'। यातायात माह के समापन के अवसर पर चलाई गई इस अनोखी पहल को लेकर यातायात क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि इस पहल के माध्यम से हमने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है।
 
इस पूरे माह में लोगों यातायात नियम समझाने का प्रयास करते रहे। इसी के मद्देनजर आज यातायात माह के समापन के दौरान हम लोगों ने यमराज व चित्रगुप्त के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है, जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

7.2 तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, किसने क्या कहा?

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

अगला लेख