UPMSP UP Board Result 2023: उत्तरप्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम को मंगलवार को घोषित किए गए। 12वीं परीक्षा में 75.52 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। परीक्षा में 83 फीसदी लड़कियां और 69.34 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए। महोबा के शुभ चापरा कक्षा 12वीं में टॉप किया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी महोबा के छात्र शुभ ने कुल 97.80 प्रतिशत अंक किए। पीलीभीत के सौरभ गंगवार और इटावा की अनामिका 97.20 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in पर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी। इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 58 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था।
यूपी बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बोर्ड ने 25 अप्रैल को ही अपने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। 2021 में 31 जुलाई को बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित किए थे।