Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 और 11 को वोटिंग, 13 मई को नतीजे

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 और 11 को वोटिंग, 13 मई को नतीजे
, रविवार, 9 अप्रैल 2023 (19:27 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव की तारीखों का राज्य निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। 760 नगर निकायों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसके चलते उत्तर प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि उत्तरप्रदेश में दो चरणों में के चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी। 13 मई को सभी सीटों का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
webdunia
 उन्होंने बताया कि 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका, 544 नगर पंचायतों में मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग के लिए उम्मीदवार 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। दूसरे चरण के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन कराए जा सकेंगे।
 
चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को पहले चरण की ने चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अप्रैल तक नामांकन वापसी की जा सकेगी। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामनवमी पर भड़काऊ भाषण देने वाली काजल हिन्दुस्तानी गिरफ्तार, उना में हुए थे सांप्रदायिक दंगे