मेरठ : ATS ने गिरफ्तार किए PFI के 4 एजेंट, भड़काऊ सामग्री जब्त, जांच एजेंसियां पूछताछ में जुटीं

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (21:40 IST)
पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के एजेंटों की कमर तोड़ने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। इसी कड़ी में एटीएस की टीम ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। देश विरोधी गतिविधियों के संलिप्त पीएफआई के ये चारों सदस्य मुजफ्फरनगर, शामली और गाजियाबाद जिले से गिरफ्तार किये गए है। इनके पास से भड़काऊ साहित्य, पेनड्राइव और किताबें बरामद हुई हैं। एटीएस और स्थानीय पुलिस ने चारों एजेंटों को गिरफ्तार करते हुए मेरठ में मुकदमा रजिस्टर कराया है।
PFI के स्लीपिंग सेल्स वेस्ट यूपी में अलग-अलग जगहों को चिन्हित किए हुए हैं। इन्हीं की धरपकड़ के लिए एटीएस की टीम पिछले कई दिनों से शहर-शहर छापेमारी कर रही है। दो दिन पहले मेरठ सहित मुजफ्फरनगर, शामली और गाजियाबाद में स्थानीय पुलिस को लिए बिना छापेमारी की। इसमें शामली, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद से एटीएस टीम ने मोहम्मद शादाब अजीज कासमी, मुफ्ती शहजाद, मौलाना साजिद, मोहम्मद इस्लाम कासमी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सदस्यों के पास से अवांछनीय साहित्य, पेन ड्राइव और तीन मोबाइल व तीन किताबें बरामद हुई हैं, जांच एजेंसियां अब इनसे मिले दस्तावेजों की जांच में जुट गई है।
मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक एटीएस के अधिकारियों ने इन चारों पीएफआई एजेंट के खिलाफ मेरठ के थाना खरखौदा में धारा 120(B), 121(A), 153(A), 295(A), 109, 505(2), 13 गैर कानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कराया है। आरोपियों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और कुछ अन्य इस्लामिक संगठनों द्वारा देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का प्रमाण मिले है। इसमें 2047 तक भारत को खंडित करके इस्लामिक राष्ट्र बनाने का षड्यंत्र शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक पीएफआई मुस्लिमों को भड़काने का काम कर रहा है, हिन्दुओं को टारगेट करते हुए टारगेट किलिंग की रणनीति भी तैयार कर चुकी थी। इसके चलते इन पर कार्रवाई की जा रही है।
 
 
फिलहाल पुलिस गिरफ्त में खड़े इन चारों पीएफआई सदस्यों से एनआईए सहित अन्य खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी है। इनके संपर्क में आने वाले नजदीकियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पूछताछ पूरी होते ही ये चारों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

यूपी में स्कूल से परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का नाम हटाया, अखिलेश यादव का तंज, अब तो...

अखिलेश यादव का तंज, भारत का नाम बदलकर 'भाजपा' करना ही बाकी

कोर्ट ने दी Union Carbide कचरे के निपटान के परीक्षण की मंजूरी, 3 चरणों में पिथमपुर में ऐसे जलेगा ये जहर

अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन

कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से रूद्राक्ष महोत्सव, 7-8 लाख श्रद्धालुओं के लिए लिए विशेष व्यवस्था

अगला लेख