अयोध्या, प्रयागराज, बेंगलुरु और दिल्ली में बनेगा उत्तरप्रदेश का नया अतिथिगृह : योगी आदित्यनाथ

संदीप श्रीवास्तव
मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (21:37 IST)
Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री रामनगरी अयोध्या, तीर्थराज प्रयागराज, बेंगलुरु (कर्नाटक) व दिल्ली में नए अतिथिगृह स्थापित करने करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार, 7 अगस्त को राज्य संपत्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य अतिथियों के लिए प्रयागराज व अयोध्या में नए गेस्ट हाउस की आवश्यकता है, इसी प्रकार बेंगलुरु में भी नया अतिथिगृह बनाया जाना चाहिए। इनके लिए यथाशीघ्र भूमि चिन्हित की जाए।
 
वहीं दिल्ली में यूपी भवन और यूपी सदन के साथ-साथ द्वारका स्थित नव लोकार्पित अतिथिगृह 'इन्द्रप्रस्थ' की उपलब्धता के बाद भी वहां एक नए अतिथिगृह की बड़ी आवश्कयता है। गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 148 में इसके लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध है। इसका उपयोग किया जा सकता है, वहीं लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ स्थित निर्माणाधीन 'गोमती' अतिविशिष्ट अतिथिगृह का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा कर करने के भी निर्देश दिए।
 
विधायक निवासों व अतिथिगृहों की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने भवनों में सुविधा व सुरक्षा पर खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में स्थित राज्य सरकार के अतिथिगृहों में आने वाले आगंतुकों को स्वागत सत्कार से लेकर भोजन व रूम सर्विस तक में सुखद अनुभव हो।
 
सीसीटीवी व फायर सेफ्टी सहित भवनों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सभी आवश्यक प्रबंध होने चहिए। मुख्यमंत्री ने हर विधायक निवास में मानक के अनुरूप आवासीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
 
अतिथिगृहों में उच्चस्तरीय सेवाओं की उपलब्धता पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने यहां फील्ड विशेषज्ञों की सेवाएं लेने की आवश्यकता भी बताई। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से हमें योग्य एवं हॉस्पिटैलिटी में दक्ष युवाओं को अतिथिगृहों में तैनात करना चाहिए।
 
वहीं नियमित कर्मचारियों की योग्यता, दक्षता और कार्य व्यवहार की ग्रेडिंग कराए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कार्मिकों की पदस्थापना इसी ग्रेडिंग के आधार पर ही की जाए। साथ ही विभाग में नीति के अनुरूप स्थानांतरण किया जाए।
 
आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवाएं दे रहे कार्मिकों के पुलिस वेरिफिकेशन के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने राज्यपालों, न्यायमूर्तिगणों, विदेशी अतिथियों व अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों के प्रोटोकॉल के अनुरूप स्वागत सत्कार के प्रबंध करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि अतिविशिष्ट अतिथियों के लिए आवश्यकतानुरूप नए वाहन भी क्रय किए जाएं, साथ ही नियमित अंतराल पर वाहन चालकों का मेडिकल चेकअप भी कराया जाए।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लेनदेन में धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम, RBI ने बैंकों को दिए ये निर्देश

क्या भारत के लिए परेशानी बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप, जानिए भारतवंशी विशेषज्ञ की राय

MUDA scam में ED की बड़ी कार्रवाई, CM सिद्धारमैया की 300 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

दर्द में चीखे एक्टर, मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्ट्रेचर लाओ, ऑटोवाले ने सुनाई उस रात की कहानी

Russia-Ukraine War : यूक्रेन-रूस जंग में 12 भारतीयों की मौत, रूसी सेना की तरफ से लड़ रहे 16 लापता, भारत सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पीएम मोदी आज 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे

Weather Update: देशभर में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक, IMD का अलर्ट

ठंड की वजह से ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का स्थान बदला, 40 साल में पहली बार लिया फैसला

घटती जनसंख्या चुनौती है या अवसर?

सड़क हादसे में टीवी एक्टर अमन जायसवाल की मौत, धरतीपुत्र नंदिनी में निभाई थी मुख्य भूमिका

अगला लेख