अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश यादव का तंज, इस तरह का ‘तीस मार खां’ वाला हिसाब हमारे मुख्यमंत्री के अलावा कोई नहीं दे सकता।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 13 मार्च 2025 (15:56 IST)
Akhilesh Yadav attacks Yogi adityanath : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयानों पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘तीस मार खां’ कहा।  तीस मार खां एक ऐसा व्यक्ति होता है जो बिना किसी आधार के अपने कार्यों का बखान करता है।
 
उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं। मैं तीस मार खां इसलिए कह रहा हूं क्योंकि उन्हें 30 का आंकड़ा बहुत पसंद है। कितने मरे, 30, कितना कारोबार हुआ, 30 करोड़। इस तरह का ‘तीस मार खां’ वाला हिसाब हमारे मुख्यमंत्री के अलावा कोई नहीं दे सकता।
 
पूर्व मुख्यमंत्री हाल ही में महाकुंभ के दौरान भगदड़ में 30 लोगों की मौत और आयोजन से हुई कमाई का जिक्र कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान दावा किया था कि प्रयागराज में एक नाविक ने महाकुंभ के दौरान 30 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है।
 
यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर किया है। समाज में नफरत फैलाने के कारण देश कमजोर हो गया है। उनका (भाजपा का) आचरण, भाषा और व्यवहार समाज को कमजोर कर रहा है और दरार पैदा कर रहा है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाजार दूसरों को सौंप दिया है। जब बाजार आपके हाथ में नहीं रहेगा, तो कौन व्यापार करेगा? दूसरे लोग हमारे देश में आ रहे हैं और हमारे पूरे बाजार पर कब्जा कर रहे हैं।
 
यादव ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें प्रयागराज में लाखों छात्रों ने कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पैसे कमाए। यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्होंने इलाहाबाद में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को रोजगार मुहैया कराया। कोई मुझे बताए कि सरकार ने कब फैसला किया कि निजी वाहनों का इस्तेमाल व्यावसायिक वाहनों के रूप में किया जा सकता है? और इसका मतलब है कि युवाओं को अब 144 साल बाद रोजगार मिलेगा।
 
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर खासकर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर नफरत और दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा क मैं सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि अभी वे (भाजपा सरकार) मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत फैला रहे हैं। आने वाले समय में वे पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) परिवार के प्रति नफरत फैलाएंगे।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

सभी देखें

नवीनतम

सोना तस्करी मामले में Ed ने अभिनेत्री के घर सहित अन्य जगह की छापेमारी

संभल का पहलवान पुलिसवाला, DSP अनुज चौधरी की गजब कहानी, लोग पूछ रहे हीरो या विलेन?

होली से पहले इसरो को बड़ी सफलता, स्पेडेक्स उपग्रहों को किया डीडॉक

राहुल गांधी का आरोप, पेपर लीक से 85 लाख बच्चों का भविष्य खतरे में

भारत की जीत का जश्न मनाने वाले फैंस का देवास में पुलिस ने मुंडवाया सिर, BJP विधायक ने लिया तुरंत एक्शन

अगला लेख