Rahul Gandhi : क्या प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे राहुल गांधी, सवाल पर दिया यह जवाब

राहुल गांधी के दौरे को कवर कर रहे पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वे महाकुंभ जाएंगे तो उन्होंने नमस्कार कह कर जबाव दिया और आगे बढ़ गए। खबरें आ रही थी कि राहुल गांधी प्रयागराज महाकुंभ जाकर डुबकी लगा सकते हैं।

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (16:52 IST)
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने चरुवा मंदिर में हनुमानजी के दर्शन करते हुए पूजा-अर्चना की, संकटमोचन का आशीर्वाद लेने के बाद बछरावां के गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जोश भर दिया। राहुल गांधी के दौरे को कवर कर रहे पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वे महाकुंभ जाएंगे तो उन्होंने नमस्कार कह कर जबाव दिया और आगे बढ़ गए। खबरें आ रही थी कि राहुल गांधी प्रयागराज महाकुंभ जाकर डुबकी लगा सकते हैं। 
ALSO READ: भोपाल में पीएम मोदी सांसदों-विधायकों से करेंगे चर्चा, केंद्र की योजनाओं को लेकर होंगे सवाल-जवाब
महंगाई-बेरोजगारी को लेकर निशाना : सांसद राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ से कार में सवार होकर संसदीय क्षेत्र रायपुर पहुंचे। यहां चरुवा मंदिर में हनुमानजी के दर्शन उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि आप लोग कभी भी अपने को कमजोर मत समझिए। मौजूदा भाजपा सरकार केंद्र और उत्तर प्रदेश में हैं, जनता का मुद्दों से ध्यान भटका रही है। वर्तमान में महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है। केंद्र की सरकार पर्याप्त रोजगार नहीं दे पा रही है। 
 
राहुल गांधी ने कहा कि जनहित के लिए वे संसद के अंदर मुद्दे रख रहे हैं। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए बोले की आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी में दिलोजान से जुट जाएं, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ता काम करें, कांग्रेस की नीतियों को बताएं।  
कार्यकर्ताओं को कहा डरने की जरूरत नहीं : राहुल के निशाने पर भाजपा सरकार रही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में पूंजीपतियों को किस प्रकार बढ़ावा दिया जा रहा आप सब लोग देख रहे हैं। छोटे व्यापारी टैक्स की वजह से बेहद परेशानी झेल रहे हैं। जो भी टैक्स लगे हुए हैं उनकी वजह से महंगाई कई गुना तक बढ़ चुकी है। इसलिए भाजपा की इस नाकामी को जनता के बीच लेकर जाएं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है, जो लोग सच्चाई के राह पर चलेंगे, उनका कोई भी कुछ भी बिगाड़ नहीं कर सकता है। राहुल की बातें सुनकर कार्यकर्ता जोश से लबरेज दिखाई दिए।
 
सांसद राहुल गांधी ने रायबरेली सिविल लाइंस बरगद चौराहे पर मूल भारती पिछड़ा वर्ग छात्रावास में दलित छात्र संवाद में छात्रों से नोटबंदी, दलित उत्थान जैसे मुद्दों और मौजूदा राजनीति पर खुलकर बात की। रायबरेली दौरे पर पहुंचे राहुल ने पूर्व सांसद सोनिया गांधी और अपनी मां द्वारा संस्तुत की गई 95 मीटर की इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया। राहुल को कवर कर रहें पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि राहुल जी आप कुंभ में जायेंगे, उन्होंने अपने अंदाज में नमस्कार कह कर जबाव दिया और आगे बढ़ गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मारी, कठुआ से कर रहा था सीमा पार

ट्रंप और पुतिन की मीटिंग से पहले जेलेंस्‍की ने PM मोदी को लगाया फोन, जानिए किस मुद्दे पर हुई बात

फतेहपुर में क्यों मचा बवाल, ईदगाह में बने मकबरे का क्या है विवाद, हिन्दू संगठनों ने क्यों लहरा दिया भगवा झंडा

प्रियंका गांधी वाड्रा 'लापता', पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत

Facebook पर प्राइवेसी को लेकर क्यों डरे लोग, आखिर वायरल पोस्ट का क्या है सच

सभी देखें

नवीनतम

UP : शिक्षा विभाग की ऑनलाइन बैठक में चला अश्लील वीडियो, मुकदमा दर्ज

बिहार में डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब बिल्ली के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Rahul Gandhi Vs EC : कांग्रेस के 'वोट चोरी' के दावे गलत, 'फैक्ट चेक' के साथ चुनाव आयोग ने जारी किए दस्तावेज

मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी सांसदों को दिया रात्रिभोज, सोनिया गांधी भी हुईं शामिल, अब किस तैयारी में है INDIA गठबंधन

New Income Tax Bill: न्यू इनकम टैक्स बिल लोकसभा में हुआ पास, टैक्सपेयर्स के लिए जानना जरूरी क्या हुए संशोधन

अगला लेख