नहीं पसंद थी मौलाना की दाढ़ी, क्लीन शेव देवर के साथ फरार हुई बेगम, मेरठ में चौकाने वाला मामला

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (19:16 IST)
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक मौलाना का कुछ माह पहले निकाह हुआ और अब उसकी बेगम सिर्फ इसलिए घर छोड़कर फरार हो गई क्योंकि उसे पति की दाढ़ी पसंद नहीं थी। हैरान करने वाली बात यह है कि मौलाना की बीबी अपने क्लीन शेव देवर के साथ फरार हुई है। इस मामले की पीड़ित मौलाना ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और दोनों की तलाश में जुटी है।
ALSO READ: Himachal : शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्‍हे के उड़े होश, दुल्हन हुई फरार, जानिए क्‍या है मामला
उज्ज्वल गार्डन कॉलोनी निवासी मौलाना शाकिर का निकाह करीब 7 महीने पहले इंचौली निवासी एक युवती से हुआ था। शाकिर की पत्नी पढ़ी-लिखी है और पढ़ाई में रुचि होने के कारण निकाह के बाद भी वह पढ़ने के लिए कॉलेज जाती थी। शाकिर से निकाह के बाद उसने पति से कह दिया कि उसे दाढ़ी वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं, इसलिए क्लीन शेव हो जाए, उसने मौलाना पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

पति शाकिर को लगा कि कुछ समय में सब कुछ सही हो जाएगा, लेकिन पत्नी की जिद्द से परेशान मौलाना ने दाढ़ी कटवाने से इंकार कर दिया, फिर क्या था दोनों में तनाव बढ़ने लगा। पत्नी ने शौहर को यहां तक कह दिया कि या तो दाढ़ी रखो या बेगम। मौलाना के इंकार से रूष्ट होने के चलते उसका दिल देवर पर आ गया, दोनों में प्रेम संबंध बन गए और वह परिवार को धोखे में रखकर घर से फरार हो गए। फरार होने सज पहले घर में रखी नकदी और जेवरात मौलाना की बेगम अपने साथ ले गई है।
 
पीड़ित शाकिर और परिवार बदनामी की खातिर पहले चुप रहे और खुद ही रिश्तेदारों और आसपास में दोनों को तलाश रहा था। पीड़ित को उम्मीद थी कि वे घूम-फिरकर लौट आएंगे, लेकिन तीन महीने से फरार देवर-भाभी का पता न चलने पर अब उन्होंने पुलिस की शरण ली है। थाना लिसाड़ी गेट में शिकायत दर्ज कराते हुए दोनों को बरामद करने की गुहार लगाई है। 
 
मौलाना शाकिर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया। लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि फरार महिला और उसका देवर इस समय पंजाब के लुधियाना में है। इसके बाद पुलिस ने मौलाना को जानकारी दी और बताया कि दोनों की बरामदगी के लिए एक टीम लुधियाना भेजी जा रही है।
ALSO READ: दामाद के साथ क्यों भागी थी सास, सुनाई पूरी कहानी, पति को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा
मौलाना शाकिर का आरोप है कि उनकी पत्नी शुरू से ही आजाद विचारों की थी। शादी के बाद से ही वह दाढ़ी को लेकर ताने देती थी और कहती थी कि जबरन निकाह कराया गया है। शाकिर ने बताया कि जब उन्होंने पूछा कि अगर दाढ़ी पसंद नहीं थी तो निकाह से इंकार क्यों नहीं किया तो पत्नी ने कहा कि उसके पिता और अन्य घरवालों के दबाव में यह निकाह हुआ है। शाकिर ने पुलिस को बताया कि उसकी हत्या भी हो सकती है, इस संबंध में रिकॉर्डिंग के साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं। मौलाना चाहता है कि दोनों जल्दी बरामद हों। यदि पत्नी साथ नही रहना चाहती है तो वह मौलाना को कानूनी रूप से मुक्त करें।
 
एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक एक व्यक्ति द्वारा थाने में अपनी पत्नी और भाई के लापता होने की शिकायत दी गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और दोनों की बरामदगी के लिए टीम को लुधियाना भेजा जा रहा है।  फिलहाल अब यह मामला मेरठ से लुधियाना तक चर्चाओं में है, जिसके चलते यह पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि सामाजिक चर्चा का विषय बन चुका है।  Edited by: Sudhir Sharma
Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

भारत-पाकिस्‍तान संबंधों को लेकर पूर्व राजनयिक राघवन ने दिया यह बयान

Pok पर हमला कोई रोक नहीं सकता, आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह करने का भारतीय सेना का प्लान तैयार, LoC पर खौफ

Bangladesh : हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास रिहा, हाईकोर्ट ने दी जमानत, जानिए क्‍या था आरोप

सस्ता Bajaj Chetak का नया वैरिएंट, फुल चार्ज पर 153km चलेगा, कीमत 1.10 लाख

जानापाव में भगवान श्री परशुराम की जन्मस्थली को धाम के रूप में करेंगे विकसित: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अगला लेख