उत्तरप्रदेश में महिलाओं की योजनाओं की निगरानी अब करेंगी महिलाएं ही

अवनीश कुमार
बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (14:27 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने अब महिलाओं को और मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर महिलाओं से जुड़ीं योजनाओं को लेकर निगरानी कमेटी का गठन किया है और सबसे खास बात इस कमेटी की यह है कि निगरानी कमेटी की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ महिला अधिकारियों के हाथ में रहेगी।
 
3-3 वरिष्ठ महिला अफसरों की टीम : इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने 3-3 वरिष्ठ महिला अफसरों की टीम गठित करते हुए जिलों के लिए तैयार की है। इस टीम में मुख्य रूप से आईएएस, आईपीएस, पीपीएस, आईएफएस, पीपीएस की महिला अफसर शामिल रहेंगी।
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से राहुल गांधी परेशान : आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ की देखरेख में टीम का गठन : टीम के गठन में अधिकारियों का चयन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में हुआ है। इस टीम का मुख्य कार्य जिलों में चल रहीं योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट सीधे शासन को देना होगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के मन में सरकार के प्रति भरोसा व विश्वास दिलाने का है।
 
अनेक महिला हितैषी योजनाएं : जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा पहल की शुरुआत निम्न योजनाओं से की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से महिला शक्ति केंद्रों की स्थिति, बाल विवाह की रोकथाम के लिए कार्ययोजना, विधवा पेंशन, बालिका गृह, स्वधार गृह, महिला शरणालय का निरीक्षण, महिला व बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की समीक्षा, गुमशुदा बालिकाओं व महिलाओं की स्थिति को देखा जाएगा।
ALSO READ: योगी आदित्यनाथ बोले, कांग्रेस नेताओं से जमीन मुक्त कराकर आदिवासियों में बांटेंगे
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ : इसके अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत आए प्रकरणों की समीक्षा, एंटी रोमियो अभियान व घरेलू हिंसा के प्रकरण की समीक्षा, पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत मुखबिर योजना, एनीमिया मुक्त, टीकाकरण अभियान व हौसला साझेदारी सहित विभिन्न अभियान, जिला महिला अस्पतालों की समीक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना, 181 महिला हेल्पलाइन इत्यादि योजनाओं की समीक्षा समय-समय पर कर सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देनी होगी।
 
महिलाओं को मिलेगा लाभ : इसमें सरकार की मंशा मुख्य रूप से यह है कि इन महिलाओं से जुड़ीं योजनाओं की जिम्मेदारी अगर महिला अधिकारियों को दी जाएगी तो निश्चित तौर पर ही योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिलेगा जिससे सरकार पर महिलाओं का भरोसा और बढ़ेगा। इस पहल की शुरुआत करते हुए सरकार ने लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी में निगरानी कमेटी का गठन कर दिया है।
 
अनिता भटनागर जैन नोडल अफसर : उत्तरप्रदेश सरकार ने लखनऊ में 1985 बैच की आईएएस अफसर अनिता भटनागर जैन को नोडल अफसर बनाया है, साथ ही 2013 बैच की आईएएस अपूर्वा दुबे व पीपीएस श्रेष्ठा को नोडल अफसर बनाया है तो वहीं वाराणसी में आईएएस मनीषा त्रिघाटिया, आईपीएस चारू निगम व पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या को नोडल अफसर बनाया है।
 
गोरखपुर में आईएएस काजल, सुनीता सिंह व पीसीएस निष्ठा उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गई है और जल्द ही अन्य जिलों में भी निगरानी कमेटी का गठन सरकार की तरफ से कर दिया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख