सांसद भोले बोले, ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर गंभीर हैं योगी, जरूरत पड़ी तो जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट

अवनीश कुमार
बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (16:49 IST)
कानपुर। कानपुर देहात में अकबरपुर तहसील के अंतर्गत बनाए जा रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अकबरपुर लोकसभा से बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आरक्षण के मुद्दे पर गंभीर हैं।
 
उन्होंने कहा कि जब तक ओबीसी को उनके अधिकार नहीं दिला दिए जाते तब तक चुनाव ही नहीं होगा, चाहे इसके लिए जल्द से जल्द सरकार को ट्रिपल टी फॉर्मूला पर काम क्यों न काम करना पड़े।
 
जरूरत पड़ी तो जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट : भोले ने कहा कि अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी के लोग आरक्षण के मुद्दे पर आज सोच रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही इन सभी लोगों के बारे में सोच रखा था जिसको लेकर उन्होंने पत्र भी जारी किया है। मुख्यमंत्री का साफ कहना है कि वह हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए वह सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं और जो लोग आरक्षण के हकदार उनको उनका हक जरूर दिलाएंगे।
 
मोदी और योगी के कामों से खुश है जनता : भोले ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आरक्षण के मुद्दे पर बाद में सोचा है जबकि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही इस मुद्दे पर अपनी गंभीरता दिखाई है और उनका कहना है कि बिना आरक्षण प्रक्रिया को पूरा किए चुनाव नहीं कराया जाएगा तथा बीजेपी के साथ देश की 78% जनता साथ में है। जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी के कामों से खुश है।
 
93 याचिकाएं हुई थीं दाखिल : गौरतलब है कि यूपी निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 93 याचिकाएं दाखिल हुई थीं जिनकी सुनवाई न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ में चल रही थी। इसकी सुनवाई पूरी होने के बाद 93 याचिकाओं पर एकसाथ आदेश पारित करते हुए कोर्ट ने 70 पेजों का फैसला सुनाया था व अपने फैसले में हाई कोर्ट ने सरकार द्वारा जारी ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया और ओबीसी के लिए आरक्षित सभी सीटें अब जनरल घोषित कर दी गई थी। इसके बाद से लगातार विपक्ष बीजेपी सरकार को ओबीसी के आरक्षण का विरोध ही बता योगी सरकार पर हमला बोल रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में गिरा तापमान, तमिलनाडु में चक्रवात की चेतावनी

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

अगला लेख