लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में आज शुक्रवार को योगी सरकार जश्न मना रही है और जगह-जगह पर 4 सालों के कार्य का गुणगान कर रही है। एक से बढ़कर एक नए रिकॉर्ड बनाने में महारत हासिल कर चुके उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
योगी आदित्यनाथ बीजेपी से उत्तरप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं जिन्होंने सबसे लंबे समय मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इससे पहले जितने भी बीजेपी से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने, किसी भी मुख्यमंत्री को 4 साल तक सत्ता संभालने का मौका नहीं मिला है।
बताते चलें कि प्रचंड बहुमत के साथ उत्तरप्रदेश की सत्ता संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को 4 साल पूरे कर लिए हैं और पूरे उत्तरप्रदेश में योगी सरकार व बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। और ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि बीजेपी के पुराने कार्यकाल पर अगर नजर डालें तो उत्तरप्रदेश में बीजेपी के किसी भी मुख्यमंत्री ने 4 साल तक बने रहने का मौका नहीं मिला है।
अगर हम बात करें बीजेपी की तरफ से कल्याण सिंह की तो वे उत्तरप्रदेश के 2 बार मुख्यमंत्री रहे और वहीं बीजेपी की तरफ से रामप्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह 1-1 बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। लेकिन दोनों ही कार्यकालों को मिलाकर कल्याण सिंह 4 साल तक मुख्यमंत्री नहीं रह पाए और उनका सफर मात्र 3 साल 7 महीने का रहा और उन्हें सत्ता से बाहर होना पड़ा। वहीं बीजेपी की तरफ से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे रामप्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह को मुख्यमंत्री के रूप में 3 साल से कम रहने का ही मौका मिल पाया था।