वेलेंटाइन सर्वे : जानिए क्या चाहते हैं प्रेमी युगल

Webdunia
हर प्रेमी युगल प्रति वर्ष वेलेंटाइन डे को कुछ खास अंदाज में मनाने की चाह रखता है ताकि इस दिन की यादें उसके दिलो-दिमाग में वर्षों तक अंकित रहे। हालांकि आम तौर पर लोग पारपंरिक तरीके से रोमांटिक डिनर करना पसंद करते हैं लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो अपने साथी को हेलीकॉप्टर यात्रा पर ले जाना चाहते हैं।
 
ऑनलाइन डिल्स वेबसाइट नीयरबाई द्वारा 3,000 लोगों पर किए गए सर्वेक्षण के अनुसार ‘‘45 प्रतिशत लोगों ने अपने साथियों को रोमांटिक डिनर पर ले जाने का विकल्प चुना, 39 प्रतिशत ने उपहार देने की बात कही, वहीं 18 प्रतिशत लोगों ने अपने ‘स्पेशल वन’ को हेलीकॉप्टर यात्रा पर ले जाने की इच्छा जाहिर की।’’ 
 
हालांकि सर्वेक्षण में यह बात निकलकर आई कि अधिकतर लोगों का बजट 3000 से 5000 रूपए के बीच है और चूंकि प्यार के लिए एक दिन काफी नहीं इसलिए वे इस अवसर पर आंख मूंदकर पैसा भी नहीं बहाना चाहते हैं।
 
जहां 40 प्रतिशत भारतीयों का विचार औसतन 3000 रूपए खर्च करने का है, वहीं केवल 10 प्रतिशत लोग अपने साथी पर 5000 रूपए से अधिक खर्च करने को लेकर तैयार दिखाई दिए।
 
इसी बीच ऑनलाइन वैवाहिक वेबसाइट जीवनसाथी डॉट कॉम द्वारा कराए गए एक अन्य सर्वे के अनुसार 40 प्रतिशत भारतीय इस वेलेंटाइन डे पर अपने साथी के साथ ज्यादा समय व्यतीत करना चाहते हैं।
 
इस सर्वेक्षण में कहा गया है ‘‘इस दिन 43 प्रतिशत पुरूष प्यार पर अधिक समय खर्च करना चाहते हैं लेकिन केवल 28 प्रतिशत महिलाएं ही ऐसा चाहती हैं।’’ दिलचस्प बात यह है कि छोटे शहरों में यह आंकड़ा 45 प्रतिशत पहुंचा, लेकिन महानगरों में ऐसे 30 प्रतिशत लोग ही मिले। 
 
कहा जाता है कि महिलाओं की पसंद को समझना मुश्किल है, लेकिन इस सर्वेक्षण के अनुसार पुरूष इस बात को लेकर स्पष्ट दिखाई दिए कि महिलाएं क्या चाहती हैं और उसके अनुरूप तोहफा देने की उनकी योजना है। सर्वेक्षण में शामिल 62 प्रतिशत लोग चाहते हैं, कि 14 फरवरी को उनकी शादी या सगाई हो वहीं 33 प्रतिशत लोग इस दिन आराम करना चाहते हैं। गौरतलब है कि यह वेलेंटाइन डे रविवार को है।
 
इस वेबसाइट ने देशभर के 1800 लोगों से जवाब मांगा था, जिनमें ज्यादातर महिलाओं ने कहा कि उन्हें उपहारस्वरूप फूल, आभूषण, कपड़े, एक्सेसरीज और वीकेंड ट्रिप मिलने चाहिए और पुरूषों ने सही-सही इसका जवाब दिया। दूसरी तरफ महिलाओं ने कहा कि वे पुरूषों को कस्टमाइज्ड उपहार और परफ्यूम देना चाहती हैं लेकिन पुरूषों ने कहा कि फूल, कपड़ों और वीकेंड ट्रिप के अलावा वे उपहारस्वरूप इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या आभूषण चाहते हैं। 
भाषा 
Show comments

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में