वैलेंटाइन वीक 12 फरवरी 2025 : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हग डे कैसे मनाएं? ये 5 टिप्स आएंगे काम

अपने दूर बैठे पार्टनर को ऐसे दें ‘वर्चुअल हग’, इन खास तरीकों से अपने पार्टनर को महसूस कराएं कि आप उनके कितने हैं करीब

WD Feature Desk
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (10:52 IST)
Hug Day 2025 : वेलेंटाइन वीक प्यार करने वालों के लिए किसी खास तोहफे से कम नहीं होता, और इस खास सप्ताह का एक प्यारा दिन है - हग डे। वेलेंटाइन वीक का 6th डे, हग डे के तौर पर मनाया जाता है, जो हर साल 12 फरवरी को होता है। जब दो प्यार करने वाले एक-दूसरे को गले लगाते हैं, तो यह सिर्फ एक शारीरिक स्पर्श नहीं, बल्कि भावनाओं का आदान-प्रदान भी होता है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हग डे मनाना मुश्किल जरूर लग सकता है, लेकिन अगर आपका प्यार सच्चा है, तो कोई भी दूरी आपको अलग नहीं कर सकती। प्यार सिर्फ शारीरिक मौजूदगी का नाम नहीं, बल्कि भावनाओं का अहसास है। लेकिन अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो क्या आप हग डे सेलिब्रेट नहीं कर सकते? बिल्कुल कर सकते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हग न कर पाना थोड़ा बुरा जरूर लगता है, लेकिन डिजिटल जमाने में दूर रहकर भी अपने प्यार को महसूस कराया जा सकता है। आइए जानते हैं 5 खास तरीके, जिनसे आप इस हग डे को यादगार बना सकते हैं!
 
1. वर्चुअल हग के साथ भेजें एक प्यारा मैसेज
अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं, तो उन्हें एक वर्चुअल हग (Virtual Hug) भेजें। आप कोई प्यारा-सा GIF, क्यूट टेडी हग इमोजी, या फिर एक रोमांटिक वॉयस मैसेज भेज सकते हैं, जिसमें आप उन्हें महसूस कराएं कि काश आप अभी साथ होते।
 
2. वीडियो कॉल पर करें वर्चुअल हग 
आजकल टेक्नोलॉजी ने दूरी को काफी हद तक कम कर दिया है। आप वीडियो कॉल पर अपने पार्टनर से बात करें और एक प्यारा सा वर्चुअल हग करें। उन्हें बताएं कि आप उन्हें कितना मिस कर रहे हैं और जब आप मिलेंगे, तो सबसे पहला काम होगा - एक टाइट हग देना। वीडियो कॉल के दौरान एक सॉफ्ट टेडी या तकिया पकड़कर उसे हग करें, जिससे आपका पार्टनर भी उस हग को महसूस कर सके। 
 
3. "Hug in a Box" गिफ्ट करें 
अगर आप अपने पार्टनर को कुछ खास गिफ्ट भेजना चाहते हैं, तो "Hug in a Box" थीम पर एक सरप्राइज गिफ्ट तैयार करें। इसमें आप एक सॉफ्ट टेडी बियर, एक रोमांटिक लेटर, परफ्यूम, और उनके फेवरेट चॉकलेट्स डाल सकते हैं। जब वे इस बॉक्स को खोलेंगे, तो उन्हें लगेगा कि आप ही उन्हें गले लगा रहे हैं।
गिफ्ट आइडियाज :
4. "Hug Playlist" बनाएं और शेयर करें
संगीत वह जादू है जो दूरी को भी मिटा सकता है। आप अपने पार्टनर के लिए एक खास Hug Day Playlist बनाएं और उसे शेयर करें। इसमें आप प्यार और गले लगाने वाले रोमांटिक गाने ऐड कर सकते हैं, जिससे वे महसूस करें कि आप उनके बहुत करीब हैं।
प्लेलिस्ट सजेशन :
5. एक प्यारा "Hug Letter" लिखें
कुछ चीजें कभी पुरानी नहीं होतीं, और लव लेटर लिखना उनमें से एक है! आप अपने हाथों से एक इमोशनल हग लेटर लिख सकते हैं, जिसमें आप अपने प्यार को व्यक्त करें और उन्हें बताएं कि जब आप मिलेंगे, तो उन्हें छोड़ेंगे ही नहीं। आप चाहें तो इस लेटर के साथ एक खुशबूदार परफ्यूम या एक सॉफ्ट रूमाल भेज सकते हैं, जिससे उन्हें आपका एहसास और भी गहरा लगे।
 
लेटर में क्या लिख सकते हैं?
"जब भी तुम उदास होती हो, मैं चाहता हूं कि तुम मेरी बाहों में सिर रखकर सब कुछ भूल जाओ। अभी तो मैं दूर हूं, लेकिन मेरी बाहों का एहसास कभी भी तुम्हारे दिल से दूर नहीं होगा। जब हम मिलेंगे, तो मैं तुम्हें इतनी टाइट हग दूंगा कि तुम्हारी सारी टेंशन गायब हो जाएगी।" 
ALSO READ: टेडी डे पर करें अपने पार्टनर को सरप्राइज, भेजें ये रोमांटिक Teddy Day Messages

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या शुगर के मरीज पी सकते हैं गुड़ वाली चाय? जानिए गुड़ के फायदे, नुकसान और सही मात्रा के बारे में।

गट हेल्थ को करना है रिसेट तो खाएं पोषक तत्वों से भरपूर होम मेड माउथ फ्रेशनर, वेट लॉस में भी है मददगार

पीरियड क्रेम्प से राहत दिलाती है ये होम मेड हर्बल चाय, पेनकिलर से ज्यादा होती है असरदार

सेंधा नमक खाएं मगर संभल कर, ज्यादा मात्रा में खाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

ठण्ड के मौसम में पुदीना के सेवन से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

सभी देखें

नवीनतम

तनाव को कम करने के लिए मजे से पीजिए ये चाय, ऐसे करती है असर

डाइजेशन का रखना है बेहतर तो डाइट में जरूर शामिल करें ये फ्रूट्स

तेजी से वजन घटाने में बहुत कारगर है तेजपत्ता, जानिए क्या है सेवन का सही तरीका

टेडी डे पर करें अपने पार्टनर को सरप्राइज, भेजें ये रोमांटिक Teddy Day Messages

फोकस बढ़ाने के लिए पीते रहिए पानी: जानिए कैसे पानी पीने से बढ़ती है एकाग्रता

अगला लेख