Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Vastu Tips : दुकान का मुख हो ईशान दिशा में तो क्या करना चाहिए, जानिए 5 वास्तु टिप्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ishan mukhi dukan ka vastu shastra

अनिरुद्ध जोशी

दुकान का मुख किस दिशा में है और दुकान का वास्तु कैसा है इसी से आपके व्यापार की उन्नति तय होती है। यदि आपकी दुकान की पश्चिम दक्षिण में है या दुकान ईशानमुखी है तो जानिए वास्तु के 5 टिप्स।
 
 
ईशानमुखी दुकान ( Paschim mukhi dukan ka vastu ) :
 
1. ईशान मुखी दिशा में दुकान का होना बहुत अच्छ होता है व्यापारिक स्थति अच्छी रहती है। दुकान के द्वार पर वजन नहीं रखना है।
 
2. द्वार को सुंदर बनाकर रखें। आसपास गमले में पौधे रखें। 
 
3. ईशान मुखी दुकान में रंग का भी बहुत महत्व होता है। आप यलो, स्काई ब्लू, व्हाइट और क्रीम कलर का उपयोग कर सकते हैं जिसमें ग्रीन कलर का उचित रूप से उपयोग हो।
 
4. ग्रहकों के खड़े रहने की सुविधापूर्ण जगह रखें। 
 
5. दुकान के द्वार या शटर के पास भारी सामान ना रखें। सुंदर दिखने वाले हल्के सामान ही रखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

11 जुलाई से प्रारंभ होगी गुप्त नवरात्रि, कैसे करें कलश स्थापना, जानिए महत्व, पूजन विधि एवं मुहूर्त