पेड़ लगाकर शुभ फल पाएं लेकिन घर के ठीक सामने कतई नहीं.....

Webdunia
घर बनाते समय हम कितनी ही सावधानियां बरतें, वास्‍तु अनुरूप बनवाएं, लेकिन घर के मुख्‍य द्वार के सामने ही ध्‍यान रखना चाहिए। 
 
मुख्‍य द्वार के सामने तीखे या अंदर की ओर कोई नुकीली चीज हो तो वहां रहने वालों को कोई न कोई बाधा आती रहेगी। इसी प्रकार यदि घर के सामने बिजली का खंभा या ट्रांसफार्मर लगा हो तो आपके यहां अच्‍छी ऊर्जा आने के बजाय निगेटिव ऊर्जा आएगी, जिसके कारण उस घर में रहने वाले लोगों को मानसिक तनाव होगा। उनका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा नहीं रहेगा। 
 
मुख्‍य द्वार के सामने कोई रास्‍ता द्वार की ओर जा रहा हो तब भी बाधा का कारण बनता है। ग्रह स्‍वामी की अकाल मृत्‍यु हो सकती है। 
 
घर के सामने वृक्ष बड़ा रहे तो वहाँ रहने वालों की प्रगति में बाधा का कारण बनता है। यदि उस वृक्ष की छांव घर पर पड़ती हो तो नुकसानप्रद रहता है। जबकि उसकी छाया कहीं से भी मकान पर नहीं पड़ती हो तो हानि नहीं होगी। 
 
कई बंगलों में मुख्‍य द्वार के सामने कैक्‍टस के छोट पौधे लगा देते हैं, चांदनी बेल या मनी प्‍लांट लगा देते हैं, जिससे मुख्‍य द्वार में अवरोध पैदा हो जाता है। इस प्रकार के घर में भी बाधा का कारण बनता है। 
 
कई जगह बंगलों में या घरों के सामने लंबे अशोक वृक्ष लगा दिए जाते हैं, जिससे घर में आड़ सी हो जाती है। यहां भी घर में रहने वालों की प्रगति के मार्ग में बाधा का कारण बनता है। जहाँ तक हो सके मुख्‍य द्वार को बाधा से रहित ही रखना चाहिए। 
 
पूर्व में पीपल का पेड़ नहीं होना चाहिए। अन्‍यथा अकारण भय व धन की हानि होती है। आग्‍नेय में अनार का पेड़ अति शुभ परिणाम देने वाला होता है। दक्षिण में गुलर का पेड़ शुभ रहेगा। नैऋत्‍य में इमली शुभ रहती है। दक्षिण नैऋत्‍य में जामुन और कदंब का पेड़ शुभ रहता है। उत्तर में पाकड़ का पेड़ लगाना ठीक रहेगा। ईशान में आंवला का पेड़ अति फलदायी रहता है। ईशान-पूर्व में आम का पेड़ शुभ रहता है। 
 
इस प्रकार हम पेड़ लगाकर शुभाशुभ फल प्राप्‍त कर सकते हैं।

ALSO READ: बोन्साई और नेगेटिव एनर्जी वाले पौधों को घर व ऑफिस से बाहर करें तुरंत

ALSO READ: हर राशि का होता है एक पेड़, इस पर्यावरण दिवस पर लगाएं और समृद्धि का वरदान पाएं

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

कब से प्रारंभ हो रहे हैं श्राद्ध पक्ष और कब है पितृपक्ष की सर्वपितृ अमावस्या?

भादो माह में क्या नहीं खाना चाहिए और क्या करना चाहिए?

अगस्त में सितारों का खेल: इस हफ्ते आपके जीवन में क्या-क्या होगा?

11 से 17 अगस्त का साप्ताहिक पंचांग, जानें नए सप्ताह के शुभ मुहूर्त

बुध का कर्क राशि में उदय, 5 राशियों को रहना होगा संभलकर

सभी देखें

नवीनतम

बुध ग्रह का कर्क राशि में मार्गी गोचर, 3 राशियों के लिए है शुभ

हेरम्ब, भादो तथा बहुला चतुर्थी आज, जानें कैसे करें पूजन, महत्व और मुहूर्त

Aaj Ka Rashifal: खुशियां दस्तक दे रही हैं, स्वागत कीजिए 12 अगस्त के दिन का, पढ़ें अपना राशिफल

12 अगस्त 2025 : आपका जन्मदिन

12 अगस्त 2025, मंगलवार के शुभ मुहूर्त