वास्तु टिप्स : किचन में ऐसे रखें तवा और कढ़ाई, जिंदगी से दूर होगी कठिनाई

Webdunia
tawa in kitchen tips
 

 
वास्तु शास्त्र (Kitchen Vastu Tips) में रसोई में रखने वाली चीजों से संबंधित कई निर्देश दिए गए हैं। उनमें अधिक महत्वपूर्ण है कि आप किचन में प्रतिदिन उपयोग में आनेवाली कढ़ाई और तवा कैसे रखते हैं। हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में वैसे तो किचन की सभी चीजें अपना-अपना विशेष महत्व रखती हैं, लेकिन तवा और कढ़ाई हमारे किचन की सबसे जरूरी चीज है। अगर तवा नहीं होगा तो रोटी बनेगी कैसे (Way to keep Tawa in the kitchen)? 
 
आइए हम आज यहां आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार तवे का कितना महत्व है और यह भी कि किसी खास जगह पर किसी खास तरीके से तवा रखने (tava kaise rakhen kitchen me) पर आपके जिंदगी से कठिनाई कैसे छूमंतर होती है साथ ही कैसी खुलेगी आपकी बंद किस्मत के ताले- 
 
ज्योतिष की मानें तो तवा और कढ़ाई राहु का प्रतिनिधित्व करते हैं। सबसे पहले तो रसोई को साफ रखें। यदि कोई महिला गंदे तवे या फिर गंदी कढ़ाई को इस्तेमाल में लाती हैं तो इसका सीधा प्रभाव उसे पति पर पड़ता है। इसके अलावा आपके घर के बच्चे या पति नशा करने लगते हैं तो समझ लीजिए कि यह सब राहु के कुप्रभाव के कारण हो रहा है। अत: आप अन्य उपायों के साथ अपनी रसोई पर भी ध्यान दीजिए और यह जान लीजिए कि कहीं आपकी यह परेशानी रसोई घर में तवे और कढ़ाई  को गलत तरीके से रखने के कारण तो नहीं हो रहा है...।

यहां जानिए वास्तु की खास 12 बातें.... (Astro tips for kitchen) 
 
• जब सुबह खाना बनाने जाएं तो तवे को गरम करने के बाद रोज इस्तेमाल होने वाले नमक को तवे पर डालें परंतु इस बात का ध्यान रखें कि नमक में कोई भी अन्य पदार्थ ना मिला रहे यानी हल्दी या लाल मिर्च ना मिला हो।
 
• तवे या कढ़ाई (Vastu defects caused by dirty Tawa) को कभी भी तीखी चीज से ना खुरचें। हो सके तो उसे गला कर रख दीजिए और बाद में आहिस्ता से चिपकी सामग्री को हटाएं। 
 
• अब इसके बाद सबसे पहले 2 या 3 इंच की रोटी बना लें अब इस रोटी को ऐसे जगह रख दें जहां से कोई जानवर उसे खा सके। 
 
• ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं। घर में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं...। 
 
• घर में जब तवे का उपयोग न हो तब उसे ऐसे रखें कि दिखे नहीं यानी उसे अलमारी में रखें खुले में नहीं।
 
• तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए।  
 
• तवा और कढ़ाई जहां खाना बनता है उसके दाएं तरफ रखें। 
 
• कभी भी खाना बनने के उपरांत उसे खाली चूल्हे पर न रखें। 
 
• गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें। इससे होने वाली छन्न की आवाज आपके जीवन में मुश्किलों का शोर पैदा कर सकती है। 
 
• जब रात को खाना बना लें तो तवे को धो कर रखें। 
 
• सभी बर्तनों में यह दो चीजें बहुत सम्मान के योग्य हैं। तवे या कढ़ाई को कभी भी जूठा न करें ना ही उस पर जूठी सामग्री रखें। इन दोनों चीजों की पवित्रता का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। घर में इनकी स्वच्छता का जितना ध्यान रखा जाएगा धन के आगमन के रास्ते उतने ही आसान होंगे।
 
• जब तवा ठंडा हो जाए तब उस पर नीबू और नमक रगड़ें, इससे तवा चमकदार तो होगा ही आपकी किस्मत भी चमक जाएगी। 

ALSO READ: घर के वास्तु दोष को बिना तोड़-फोड़ के कैसे सुधारें : 10 Vastu Ideas

ALSO READ: Vastu Tips : धन और खुशियां चाहिए तो अपनी अलमारी में रखें ये 5 चीजें
tawa n kadhai vastu tips
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

चैत्र नवरात्रि में अष्टमी पर करें ये एकमात्र पूजा, नवमी की माता भी हो जाएंगी प्रसन्न

12 साल बाद गुरु के साथ शुक्र की युति से बनेगा गजलक्ष्मी योग, 7 राशियां हो जाएंगी मालामाल

वास्तु में हर प्रवेश द्वार का है महत्व, जानें किससे क्या फायदा और क्या नुकसान

अप्रैल 2024 में 12 राशियों का भविष्‍यफल, जानें पंडित सुरेंद्र बिल्लौरे से

राहु और केतु के मकान की पहचान करके ही चयन करें घर का

15 अप्रैल 2024, सोमवार के शुभ मुहूर्त

Weekly Forecast April 2024: 15 से 21 अप्रैल का साप्ताहिक राशिफल, जानें किन राशियों का चमकेगा भाग्य

Saptahik Muhurat 15 To 21 April 2024: अप्रैल 2024 के नए सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त, यहां जानें

Aaj Ka Rashifal: 14 अप्रैल का राशिफल, जानें आज किन राशियों को मिलेगी कार्य में सफलता

14 अप्रैल 2024 : आपका जन्मदिन

अगला लेख