क्या अमेजॉन पर बिक रही हैं अटलजी की अस्थियाँ.. जानिए सच..

Webdunia
मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (13:14 IST)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयीजी की अस्थियां और राख बिक रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह एक्सक्लूसिव ऑफर अमेजॉन दे रहा है। कहा जा रहा है कि इन अस्थियों के साथ तांबे का कलश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी किताब भी मिलेगी। इसकी कीमत 899 रुपए रखी गई है।

इस वायरल तस्वीर में प्रोडेक्ट रिव्यू भी हैं। एक ग्राहक लिखता है- प्रॉडक्ट शानदार है लेकिन अस्थियां काफी कम हैं। ज़रूर कुछ कांग्रेसियों और AAP के लोगों ने अस्थियां चुरा ली होंगी।

इस वायरल तस्वीर के साथ मैसेज में लिखा गया है- ‘अटलजी के मरने के बाद जिस तरह उनकी राख तक से जो सियासत की जा रही है वो बेहद दुखद है। अटलजी के नाम से अस्थि कलश तक बिकना चालू हो गए हैं। यह भारत रत्न प्राप्त एक महान व्यक्तित्व का अपमान नहीं तो और क्या है।’

क्या है सच..

वायरल मैसेज की पड़ताल के लिए हमने अमेजॉन पर अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां ढूंंढी, लेकिन हमें ऐसा कोई प्रॉडक्ट नहीं मिला। आगे की पड़ताल में पता चला कि ‘यो यो मोदी’ नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाले शख़्स ने व्यंग्य करते हुए यह तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे अन्य यूजर्स सच मान बैठे।

इस अकाउंट से बीजेपी, कांग्रेस, मीडिया के कई लोगों को टैग करके इस तस्वीर को पोस्ट किया गया था। यूजर ने एक ट्वीट में स्वीकार भी किया है कि यह तस्वीर फेक है और उसी ने शेयर की थी।

हमारी पड़ताल में अमेजॉन पर अटलजी की अस्थियां  बिकने की तस्वीर फर्ज़ी निकली।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

किश्तवाड़ के बाद कठुआ में भी बादल फटने से तबाही, 7 की मौत

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, जो होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगें, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

मुंबई में 10 हजार वाहनों पर लगाया 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, दही हांडी उत्‍सव में हुआ यातायात नियमों का उल्लंघन

चुनाव चोरी नहीं होने देंगे, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत पर गरजे राहुल गांधी

सभी देखें

नवीनतम

भारत को हथियार बेचना जोखिमभरा, व्हाइट हाउस के सलाहकार ने डोनाल्ड ट्रंप को क्या दी सलाह

शुभांशु शुक्ला की आईएसएस यात्रा पर सदन में हुआ हंगामा, कार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित

कितने पढ़ें लिखे हैं उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन, कैसा रहा है अब तक का राजनैतिक सफर

असीम मुनीर का भारत के इस शहर से है खास कनेक्शन, पाकिस्तानी सेना के इन प्रमुखों की जड़ें भी भारत से

सरकार ने किया स्पष्ट, GST में केंद्र और राज्य समान हितधारक, राजस्व का होगा समान बंटवारा

अगला लेख