Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

... जब बेंगलुरू की सड़क पर उतरा ‘अंतरिक्ष यात्री’, VIDEO हुआ वायरल

हमें फॉलो करें ... जब बेंगलुरू की सड़क पर उतरा ‘अंतरिक्ष यात्री’, VIDEO हुआ वायरल
, मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (12:24 IST)
चंद्रयान-2 का विक्रम लैंडर ‘चंदा मामा’ से मिलने के लिए रवाना हो गया है। लेकिन लगता है उससे पहले ही एक भारतीय चांद पर पहुंच चुका है। जी हां, चांद की ऊबड़-खाबड़ और गड्ढों से भरी सतह पर चलते हुए एक एस्‍ट्रोनॉट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एस्‍ट्रोनॉट के कपड़ों में एक शख्स धीरे-धीरे चलता दिख रहा है, उसके आस-पास गड्ढे इतने बड़े हैं कि वे चांद के क्रेटर की तरह नजर आ रहे हैं। शुरुआती 6 सेकंड का वीडियो देखने पर ऐसा लगता है कि कोई एस्‍ट्रोनॉट चांद की सतह पर चला रहा है, लेकिन जैसे ही 7वें सेकंड पर उसके पास से एक ऑटो गुजरती है, तो सच सामने आ जाता है।

दरअसल, यह मशहूर आर्टिस्‍ट बादल नानजुंदास्वामी का नया आर्टवर्क था, जिसके जरिये वे बेंगलुरु में सड़कों की बदहाल स्थिति दिखाने की कोशिश कर रहे थे। बादल ने अपने इस आर्टवर्क को 1 सितंबर को ट्वीट किया था, जिसे अब तक साढ़े नौ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 6700 से ज्यादा बार रीट्वीट किया है और 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

इस वीडियो को देखकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इसरो अपने अंतरिक्ष यात्रियों को इन सड़कों पर प्रशिक्षित कर सकता है ताकि चंद्रमा पर एक और 2022 में एक सफल मून मिशन की योजना बना सके’।



एक अन्य यूजर लिखते हैं- ‘चन्द्रयान ने गलती से चांद समझकर बेंगलुरू में लैंड कर लिया है क्योंकि उसके क्रेटर्स चाँद के क्रेटर्स के जैसे हैं।



इससे हले भी बादल ने संदेश देने के लिए अपनी कला का इस्तेमाल करते आए हैं। उनके कुछ शानदार काम देखें-




Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये है इमरान का पाकिस्तान, सवाल पूछो तो महिला पत्रकार को पीटता है पुलिसकर्मी (वीडियो)