Fact Check: जानें, 10 रुपए में एलईडी बल्ब देने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पूरा सच...

Webdunia
बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (18:43 IST)
बीते दिनों खबर आई थी कि केंद्र सरकार ‘ग्रामीण उजाला’ नाम से गांव में एलईडी बल्ब वितरण की योजना तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत 10 रुपये में गांवों में एलईडी बल्ब बेचे जाएंगे। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो गया कि कुछ लोग सस्ते दामों में एलईडी बल्ब बेचने का झांसा देकर आधार कार्ड नंबर और फिंगरप्रिंट ले रहे हैं और उसके जरिये लोगों के बैंक खाते खाली किए जा रहे हैं। मैसेज में लोगों को इस साइबर ठगी के प्रति अगाह किया जा रहा है।

क्या है वायरल-

फेसबुक और ट्विटर यूजर्स जो मैसेज शेयर कर रहे हैं, उसमें लिखा है- ‘समस्त भाइयों को सूचित किया जाता है कि कुछ व्यक्ति घर घर जाकर एलईडी बल्ब वितरण कर रहे हैं और 10 रुपए ले रहे हैं तथा साथ ही वह आधार कार्ड और फिंगर भी लगवा रहे है। ऐसी गलती न करें क्योंकि इससे आपका बैंक बैलेंस खाली हो सकता है। इस जानकारी को जन-जन तक पहुंच जाए और आप सभी सुरक्षित रहेl धन्यवाद। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स द्वारा जनहित में जारी।’

क्या है सच-

हमने वायरल मैसेज में जिस ‘एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स’ का उल्लेख किया गया है, हमने उस एनजीओ से संपर्क किया। एनजीओ ने बताया कि उक्त वायरल मैसेज उन्होंने जारी नहीं किया है।

लेकिन सवाल अब भी है, कि क्या ऐसी घटना कहीं हुई है। इसकी पड़ताल के लिए हमने इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स के साथ सर्च किया, हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में सस्ते एलईडी बल्ब बेचने का झांसा देकर साइबर ठगी करने के कुछ मामले सामने जरूर आए थे। हालांकि, कोई ताजा मामला मीडिया में रिपोर्ट नहीं हुआ है।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने साल 2015 को प्रधानमंत्री उजाला योजना का एलान किया था, जिसके तहत सरकार कम कीमत पर एलईडी बल्ब उपलब्ध करवा रही थी। उसी दौरान ऐसी साइबर ठगी के मामले सामने आए थे।

कुछ फर्जी वेबसाइट्स भी सरकार की उजाला स्कीम के तहत एक रुपये में एलईडी बल्ब बेचने का दावा करने लगी थीं, जिसके बाद उजाला योजना का क्रियान्वयन करने वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने ग्राहकों से अपील की थी कि वे उजाला के तहत मिलने वाले एलईडी बल्ब सिर्फ अधिकृत वितरण केंद्रों से ही खरीदें।

वेबदुनिया भी अपने पाठकों से इस तरह के किसी भी प्रकार के दावों से सावधान रहने की सलाह देती है। सिर्फ अधिकृत वितरण केंद्रों से ही ये एलईडी बल्ब खरीदें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

दिसंबर 2027 तक यमुना नदी हो जाएगी साफ, दिल्ली सरकार ने बताया यह प्‍लान

इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाए, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

क्‍या UP की शहजादी को होगी फांसी, UAE की जेल में है बंद, भारतीय दूतावास रख रहा नजर

महाकुंभ के विरोधियों को CM योगी ने दिया यह करारा जवाब

ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

अगला लेख