Fact Check: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिया खलीफा के पोस्टर को खिलाया केक? जानिए पूरा सच

Webdunia
सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (13:26 IST)
हाल ही में कई मशहूर हस्तियों ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था। इन हस्तियों में पॉप स्टार रिहाना, क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा जैसे बड़े नाम शामिल थे। अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग मिया खलीफा की तस्वीर को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन के समर्थन में किए गए ट्वीट के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिया खलीफा की तस्वीर को केक खिलाया।

क्या है वायरल-

ट्विटर यूजर ‘चौधरी ईशवर सिंह रोड़’ ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इंग्लिश में एक कैप्शन लिखा जिसका हिंदी अनुवाद है- ‘इतनी गुलाम मानसिकता?  तुष्टिकरण की चरमसीमा।।।उफ़।। कांग्रेसी तरीका! कांग्रेसी की सबसे प्रभावी और भारत विरोधी विचारधारा!?’

क्या है सच-

हमने वायरल हो रही तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें gettyimages पर एक तस्वीर मिली, जो हूबहू वायरल फोटो जैसी थी। लेकिन फोटो में मिया खलीफा की जगह राहुल गांधी की तस्वीर थी। 19 जून 2007 को अपलोड की गई इस तस्वीर के साथ दिए गए डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, भारतीय युवा कांग्रेस समर्थकों ने 19 जून, 2007 को नई दिल्ली में राहुल गांधी के 37वें जन्मदिन के जश्न के दौरान एक विशाल जन्मदिन का केक काटा था।

दोनों तस्वीरों में समानता देखी जा सकती हैं।

वेबदुनिया की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला। वायरल हो रही फोटो एडिटेड है। असली तस्वीर में कांग्रेस समर्थक राहुल गांधी के पोस्टर को केक खिला रहे हैं, न कि मिया खलीफा को

सम्बंधित जानकारी

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

JK : कठुआ एनकाउंटर में मारे गए 2 आतंकवादी, सुरक्षाबलों के 5 जवान घायल

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

कितने भारतीय मछुआरे हैं श्रीलंका की हिरासत में, राज्यसभा में विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया यह जवाब

क्या ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है चीन, क्या है भारत सरकार का रुख?

मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ी तो खैर नहीं, ये दस्‍तावेज होंगे जब्‍त, दिल्‍ली में भी बीजेपी विधायक ने उठाई मांग

अगला लेख