Fact Check: क्या वसुंधरा राजे 45 विधायकों के साथ कांग्रेस में हुईं शामिल? जानिए सच...

Webdunia
शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (19:16 IST)
राजस्थान में जारी राजनीतिक उठा-पटक के बीच यूट्यूब का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं। यह भी कहा जा रहा है कि राजे के साथ 45 विधायक भी भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

क्या है वायरल-

‘All Hindi Tips In India News’ नामक यूट्यूब चैनल ने ‘Vasundhara Raje 45 MLA के साथ कांग्रेस में हुई शामिल?’ शीर्षक के साथ वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो के थंबनेल पर एक तरफ वसुंधरा राजे की बड़ी-सी फोटो लगी है। नीचे अशोक गहलोत की एक फोटो लगी है और उसके पास राजे और गहलोत की साथ में एक तस्वीर लगी है। थंबनेल पर लिखा है- ‘गहलोत ने पायलट और बीजेपी को धो डाला’ और ‘वसुंधरा राजे 45 विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल?’।



क्या है सच-

वायरल वीडियो में एंकर ने शुरुआत में कहा कि वसुंधरा राजे और 45 विधायकों की भाजपा छोड़ने की खबरें आ रही हैं। हालांकि, एंकर ने बाद में कोई भी इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी। गौर करने वाली बात यह भी है कि एंकर ने वीडियो में कहीं नहीं कहा कि राजे और भाजपा विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं।

पड़ताल जारी रखते हुए हमने इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो वसुंधरा राजे की कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की बात कहती हो।

हालांकि, राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच वसुंधरा राजे की चुप्पी से यह कयास जरूर लगाए जाने लगा कि राजे पार्टी से नाराज हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी हाल ही में वसुंधरा राजे पर कांग्रेस की सरकार बचाने में मदद करने का आरोप लगाया था।

वहीं, ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें विश्वास दिलाया कि वे पार्टी के फैसले के साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विरोधी दल के लोग उनकी चुप्पी को नाराजगी और अलग होने से जोड़कर प्रचारित कर रहे हैं जो गलत है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि वसुंधरा राजे की कांग्रेस में शामिल होने वाली वायरल खबर फर्जी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : उप्र के कई जिलों में नदियां उफान पर, निचले इलाकों में अलर्ट, बचाव एवं राहत अभियान शुरू

मुलायम को मिली कोठी अब नहीं रहेगी सपा के पास, उप्र प्रशासन ने खाली करने का दिया आदेश

मेदवेदेव के बयान से भड़के ट्रंप, रूसी तट के पास करेंगे 2 परमाणु पनडुब्बियां तैनात

Chhattisgarh : हाथियों के हमले में 4 लोगों की मौत, 1 हाथी की करंट से गई जान

भारत ने यूरोपीय संघ के लिए तय किया 5841 टन चीनी निर्यात कोटा

अगला लेख