Fact Check: क्या वसुंधरा राजे 45 विधायकों के साथ कांग्रेस में हुईं शामिल? जानिए सच...

Webdunia
शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (19:16 IST)
राजस्थान में जारी राजनीतिक उठा-पटक के बीच यूट्यूब का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं। यह भी कहा जा रहा है कि राजे के साथ 45 विधायक भी भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

क्या है वायरल-

‘All Hindi Tips In India News’ नामक यूट्यूब चैनल ने ‘Vasundhara Raje 45 MLA के साथ कांग्रेस में हुई शामिल?’ शीर्षक के साथ वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो के थंबनेल पर एक तरफ वसुंधरा राजे की बड़ी-सी फोटो लगी है। नीचे अशोक गहलोत की एक फोटो लगी है और उसके पास राजे और गहलोत की साथ में एक तस्वीर लगी है। थंबनेल पर लिखा है- ‘गहलोत ने पायलट और बीजेपी को धो डाला’ और ‘वसुंधरा राजे 45 विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल?’।



क्या है सच-

वायरल वीडियो में एंकर ने शुरुआत में कहा कि वसुंधरा राजे और 45 विधायकों की भाजपा छोड़ने की खबरें आ रही हैं। हालांकि, एंकर ने बाद में कोई भी इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी। गौर करने वाली बात यह भी है कि एंकर ने वीडियो में कहीं नहीं कहा कि राजे और भाजपा विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं।

पड़ताल जारी रखते हुए हमने इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो वसुंधरा राजे की कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की बात कहती हो।

हालांकि, राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच वसुंधरा राजे की चुप्पी से यह कयास जरूर लगाए जाने लगा कि राजे पार्टी से नाराज हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी हाल ही में वसुंधरा राजे पर कांग्रेस की सरकार बचाने में मदद करने का आरोप लगाया था।

वहीं, ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें विश्वास दिलाया कि वे पार्टी के फैसले के साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विरोधी दल के लोग उनकी चुप्पी को नाराजगी और अलग होने से जोड़कर प्रचारित कर रहे हैं जो गलत है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि वसुंधरा राजे की कांग्रेस में शामिल होने वाली वायरल खबर फर्जी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख