Dharma Sangrah

Fact Check: क्या वसुंधरा राजे 45 विधायकों के साथ कांग्रेस में हुईं शामिल? जानिए सच...

Webdunia
शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (19:16 IST)
राजस्थान में जारी राजनीतिक उठा-पटक के बीच यूट्यूब का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं। यह भी कहा जा रहा है कि राजे के साथ 45 विधायक भी भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

क्या है वायरल-

‘All Hindi Tips In India News’ नामक यूट्यूब चैनल ने ‘Vasundhara Raje 45 MLA के साथ कांग्रेस में हुई शामिल?’ शीर्षक के साथ वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो के थंबनेल पर एक तरफ वसुंधरा राजे की बड़ी-सी फोटो लगी है। नीचे अशोक गहलोत की एक फोटो लगी है और उसके पास राजे और गहलोत की साथ में एक तस्वीर लगी है। थंबनेल पर लिखा है- ‘गहलोत ने पायलट और बीजेपी को धो डाला’ और ‘वसुंधरा राजे 45 विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल?’।



क्या है सच-

वायरल वीडियो में एंकर ने शुरुआत में कहा कि वसुंधरा राजे और 45 विधायकों की भाजपा छोड़ने की खबरें आ रही हैं। हालांकि, एंकर ने बाद में कोई भी इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी। गौर करने वाली बात यह भी है कि एंकर ने वीडियो में कहीं नहीं कहा कि राजे और भाजपा विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं।

पड़ताल जारी रखते हुए हमने इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो वसुंधरा राजे की कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की बात कहती हो।

हालांकि, राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच वसुंधरा राजे की चुप्पी से यह कयास जरूर लगाए जाने लगा कि राजे पार्टी से नाराज हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी हाल ही में वसुंधरा राजे पर कांग्रेस की सरकार बचाने में मदद करने का आरोप लगाया था।

वहीं, ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें विश्वास दिलाया कि वे पार्टी के फैसले के साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विरोधी दल के लोग उनकी चुप्पी को नाराजगी और अलग होने से जोड़कर प्रचारित कर रहे हैं जो गलत है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि वसुंधरा राजे की कांग्रेस में शामिल होने वाली वायरल खबर फर्जी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली के लोग किस मौसम का मजा लें, PM मोदी के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च, AI फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ मचा देगा धमाल

kharge vs nadda : जगदीप धनखड़ के जिक्र पर राज्यसभा में बवाल, नड्डा ने खरगे को दे डाली डॉक्टर के पास जाने की सलाह

MSP और कर्जमाफी को लेकर 5 जिलों के हजारों किसानों का हाईवे जाम, आटा-दाल साथ लाए, रूट डायवर्ट, आमजन परेशान

संसद परिसर में कुत्ते पर कलह, रेणुका चौधरी ने कहा- छोटा सा तो है, काटने वाले तो...

सभी देखें

नवीनतम

अचानक इंदौर के दयालबाग स्थित आश्रय स्थल पहुंचे मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव, ली सुविधाओं की जानकारी

Sanchar Saathi App क्या है और सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों क्यों दिया आदेश, कैसे रुकेंगे साइबर क्राइम

VIT प्रबंधन का तानाशाही रवैया, जांच रिपोर्ट में खुलासा, 35 स्टूडेंट्स को पीलिया, यूनिवर्सिटी से 7 दिन में जवाब तलब, बड़े एक्शन की चेतावनी

गीता का प्रत्येक अध्याय ज्ञान, विज्ञान, दर्शन, योग और कर्तव्य की भावना से परिपूर्ण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

किसानों की समृद्धि के लिए पश्चिम यूपी के गांवों में पहुंच रही योगी सरकार

अगला लेख