Fact Check: कोरोना वैक्सीन के लिए 4000 रुपए में मिल रहा Appointment? जानिए सच

Webdunia
शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (11:37 IST)
देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो चुकी है। अब तक 65 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारत सबसे तेजी से 6 मिलियन कोरोना टीकाकरण करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। हरेक के मन में फिलहाल यही सवाल है कि उनका नंबर कब आएगा। इस बीच एक वेबसाइट स्वास्थ्य मंत्रालय का वेबसाइट होने का दावा कर रही है और कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए 4000-6000 रुपए में लोगों को अपॉइंटमेंट दे रही है।

क्‍या है वायरल-

mohfw।xyz नाम की इस वेबसाइट पर कोरोना के मामलों की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही टीकाकरण का भी पूरा आंकड़ा दिया गया है। वेबसाइट पर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अपॉइंटमेंट का भी ऑप्शन है। यह वेबसाइट 4000 और 6000 रुपए में अपॉइंटमेंट देने का दावा कर रही है। रेगुलर वैक्सीन के लिए 4000 रुपए चार्ज है। इसमें सांकेतिक तौर पर फाइजर कंपनी की वैक्सीन की तस्वीर लगाई गई है। वहीं, अपग्रेडेड वैक्सीन के लिए 6000 रुपए में अपॉइंटमेंट देने का दावा किया जा रहा है।

क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक वेबसाइट के बारे में लोगों को जागरुक किया है। PIB फैक्ट चेक टीम ने अपने ट्वीट में बताया कि यह वेबसाइट फर्जी है।

PIB की वेबसाइट पर हमें स्वास्थ्य मंत्रालय की एक प्रेस रिलीज भी मिली, जिसमें ​विस्तार से जानकारी दी गई है कि प्राथमिकता के आधार पर जब फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाया जाना पूरा हो जाएगा, उसके बाद आम लोगों का नंबर आएगा।

कैसे मिलेगा वैक्सीन का अपॉइंटमेंट?

सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि आम लोगों को ‘CO-WIN’ ऐप के जरिए वैक्सीन का अपॉइंटमेंट मिलेगा। जब यह ऐप लॉन्च किया जाएगा, तब इसमें अपना नाम, पता आदि जानकारी देते हुए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसी ऐप में बताया जाएगा कि आपको वैक्सीन लगवाने के लिए कब और कहां जाना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

अगला लेख