Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या रेप आरोपी बिशप ने कहा.. वह रेप नहीं ज्ञानोदय है.. जानिए सच..

हमें फॉलो करें क्या रेप आरोपी बिशप ने कहा.. वह रेप नहीं ज्ञानोदय है.. जानिए सच..
, गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (15:00 IST)
कुछ दिन पहले केरल में एक बिशप द्वारा नन से दुष्कर्म का मामला सामने आया। केरल की नन ने जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने साल 2014 से 2016 के बीच 14 बार उनका यौन उत्पीड़न किया। इस मामले में केरल पुलिस बिशप फ्रैंको से पूछताछ कर रही है। इस बीच बिशप फ्रैंको से जुड़े कुछ पोस्ट हमारे सामने आए। वायरल पोस्ट के अनुसार, रेप आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने कहा है कि वह तो केवल कुंवारी मरियम द्वारा यीशु मसीह को जन्म देने की अवधारणा पर नन के साथ प्रयोग कर रहे थे। उनका यह प्रयोग अपराध नहीं हो सकता।

क्या है वायरल पोस्ट..

Times How नाम के ट्विटर हैंडल ने कुछ दिन ‍पहले रेप आरोपी बिशप फ्रैंकों की तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा है- ‘मैं कुंवारी मरियम द्वारा यीशु मसीह को जन्म देने की अवधारणा पर उसके साथ प्रयोग कर रहा था। हम सिर्फ यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि क्या वह कुंवारी होने के बाद भी एक पवित्र बच्चे को जन्म दे सकती है या नहीं, प्रयोग अपराध कैसे हो सकता है?



बिशप फ्रैंकों के नाम पर एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो सबसे पहले The UnPaid Times ने ट्वीट किया था, जिसमें वही तस्वीर लगी है और लिखा है- ‘जो भी मेरे और नन के बीच हुआ, वह बलात्कार नहीं है। यह पवित्र यीशु मसीह के अस्तित्व को महसूस करने के लिए ज्ञानोदय का पवित्र संस्कार है।’



दोनों वायरल पोस्ट के साथ जो तस्वीर है, उसपर न्यूज एजेंसी ANI का लोगो लगा है।

क्या है सच..

हमने सबसे पहले गूगल पर इन बयानों को सर्च किया, लेकिन हमें ANI की ऐसे कोई भी खबर नहीं मिली। The UnPaid Times ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसपर breakyourownnews.com का वाटरमार्क भी आप देख सकते हैं। आपको बता दें कि यह ऐसी ही कहानियां बनाने वाली एक वेबसाइट है। वायरल तस्वीर इसी वेबसाइट की डिफ़ॉल्ट समाचार फॉर्मेट में ही है। इसके अलावा, ‘Holy’ की स्पेलिंग भी गलत लिखा है - ‘Holi’।

webdunia
अब आपको बता दें कि जिन दो ट्विटर हैंडल ने यह वायरल पोस्ट ट्वीट किया था, वह दोनों ही पैरोडी अकाउंट हैं और व्यंग्यात्मक न्यूज पोस्ट करते रहते हैं। अब तो आप समझ गए न कि दोनों ही वायरल पोस्ट फेक हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 46 टिकट फाइनल, देखें किसके नाम को मिली हरी झंडी